comscore

धांसू फीचर्स वाले Redmi Note 12 Pro 5G पर जबरदस्त डिस्काउंट, जल्दी उठाएं ऑफर का फायदा

Redmi Note 12 Pro 5G को कम कीमत में खरीदने का शानदार मौका है। फोन पर बंपर डिस्काउंट से लेकर एक्सचेंज ऑफर तक दिया जा रहा है। प्रमुख फीचर की बात करें, तो यह डिवाइस AMOLED डिस्प्ले, 50MP कैमरा और 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5000mAh बैटरी के साथ आता है।

Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Feb 22, 2023, 09:59 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
redmi note 12 pro displayzoom icon
15

Redmi Note 12 Pro 5G का डिस्प्ले

रेडमी नोट 12 प्रो में 6.67 इंच का AMOLED डिस्प्ले है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसमें Dolby Vision और HDR10+ का सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा, सिक्योरिटी के लिए हैंडसेट में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक मिलता है।

redmi note 12 pro camerazoom icon
25

Redmi Note 12 Pro 5G का कैमरा

कंपनी ने Redmi Note 12 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसका मेन लेंस 50MP का है। इसके अलावा, सेटअप में 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल और 2MP का मैक्रो सेंसर दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का कैमरा मिलता है।

redmi note 12 pro processorzoom icon
35

Redmi Note 12 Pro 5G का प्रोसेसर

यह हैंडसेट MediaTek Dimensity 1080 चिपसेट से लैस है। स्मूथ फंक्शनिंग के लिए फोन में 8GB तक RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। वहीं, यह फोन एंड्रॉइड 13 पर ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

redmi note 12 pro batteryzoom icon
45

Redmi Note 12 Pro 5G की बैटरी

रेडमी के इस स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी मौजूद है। इसकी बैटरी को 67W फास्ट चार्जिंग की मदद से चार्ज किया जा सकता है। कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी केवल 46 मिनट में 100 प्रतिशत चार्ज हो जाती है। कनेक्टिविटी के लिए मोबाइल फोन में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, यूएसबी टाईप-सी पोर्ट और ऑडियो जैक जैसे फीचर दिए गए हैं।

redmi note 12 pro pricezoom icon
55

Redmi Note 12 Pro 5G की कीमत और ऑफर

रेडमी नोट 12 प्रो ऑफिशियल वेबसाइट पर 6GB+128GB, 8GB+128GB और 8GB+256GB स्टोरेज मॉडल में अवेलेबल है। इनकी कीमत क्रमश: 24,999 रुपये, 26,999 रुपये और 27,999 रुपये है। HDFC बैंक अपने ग्राहकों को क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 2000 रुपये का डिस्काउंट दे रहा है। वहीं, MobiKwik वॉलेट का इस्तेमाल करने पर 1000 रुपये की छूट मिल रही है। साथ ही, स्टूडेंट्स को भी फोन की खरीदारी करने पर 500 रुपये का ऑफ दिया जा रहा है। इसके अलावा, रेडमी नोट 12 प्रो को नो-कॉस्ट ईएमआई और एक्सचेंज ऑफर पर खरीदा जा सकता है।