Published By: Harshit Harsh| Published: Jul 18, 2023, 05:56 PM (IST)
Redmi Note 12 Series के इन तीनों डिवाइसेज में 6.67 इंच का 120Hz Super AMOLED डिस्प्ले मिलता है। इसके बेस मॉडल में Qualcomm Snapdragon 4 Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है, जबकि दोनों प्रो मॉडल MediaTek Dimensity 1080 5G प्रोसेसर पर काम करते हैं। इनमें 12GB तक RAM और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए एक्सपेंड कर सकेंगे। फोन में 5,000mAh बैटरी और USB Type C फास्ट चार्जिंग फीचर मिलेगा।
Redmi Note 12 Pro+ के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 200MP का मेन यानी प्राइमरी कैमरा मिलेगा, जिसके साथ 8MP और 2MP के अल्ट्रा वाइड और मैक्रो सेंसर मिलेंगे। वहीं, Redmi Note 12 Pro के बैक में भी ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा, जिनमें 50MP का मेन कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इन दोनों फोन में 16MP का कैमरा मिलेगा।
Redmi Note 12 के बैक में भी ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 48MP का मेन यानी प्राइमरी कैमरा मिलेगा, जिसके साथ 8MP और 2MP के अल्ट्रा वाइड और मैक्रो सेंसर मिलेंगे। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 13MP का कैमरा दिया गया है।
Redmi Note 12 Series में कंपनी ने तीन मॉडल्स- Redmi Note 12 5G, Redmi Note 12 Pro 5G और Redmi Note 12 Pro+ 5G लॉन्च किया है। इस सीरीज के इन डिवाइसेज की शुरुआती कीमत क्रमश: 16,999 रुपये, 23,999 रुपये और 29,999 रुपये है। इन्हें आर्कटिक व्हाइट, आइसबर्ग ब्लू और ओब्सिडियन ब्लैक कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है।
Redmi Note 12 5G की खरीद पर ICICI और HDFC बैंक के कार्ड पर 2,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट और 2,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस मिलता है। वहीं, Redmi Note 12 Pro और Redmi Note 12 Pro+ 5G की खरीद पर 3,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट और 4,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस मिलेगा।