Published By: Harshit Harsh| Published: Feb 17, 2023, 06:00 PM (IST)
Redmi Note 12 5G में 6.67 इंच का FHD+ Super AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। रेडमी का यह फोन 120Hz रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले को सपोर्ट करता है, जिसके साथ 1200 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस मिलती है। फोन में पंच-होल डिस्प्ले डिजाइन दिया गया है।
रेडमी के इस फोन में Qualcomm Snapdragon 4 Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ डुअल बैंड 5G नेटवर्क का सपोर्ट मिलेगा। फोन में 6GB तक LPDDR4X RAM मिलता है। फोन की RAM को 5GB तक एक्सपेंड कर सकते हैं। फोन में 128GB इंटरनल स्टोरेज मिलता है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ा सकते हैं।
इस स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी मिलती है। फोन में चार्जिंग के लिए 33W फास्ट चार्जिंग फीचर मिलता है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए USB Type C फीचर दिया गया है। फोन Android 12 पर बेस्ड MIUI 13 पर काम करता है।
रेडमी नोट 12 सीरीज के बैक में ट्रिपल कैमरा सेंसर मिलता है। फोन में 48MP का प्राइमरी यानी मेन कैमरा दिया गया है। इसके साथ 8MP का अल्ट्रा वाइड और 2MP का मैक्रो कैमरा मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 13MP का कैमरा मिलेगा।
Redmi Note 12 5G के बेस 4GB RAM + 128GB वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये है। वहीं, इसका टॉप 6GB RAM + 128GB वेरिएंट 19,999 रुपये में आता है। Amazon से इस फोन को 860 रुपये की शुरुआती EMI में घर ला सकते हैं। HDFC बैंक के कार्ड से 1,250 रुपये तक का इंस्टैंट डिस्काउंट भी ऑफर किया जा रहा है।