Published By: Harshit Harsh| Published: Jul 20, 2023, 03:14 PM (IST)
Realme Pad में 10.4 इंच का WUXGA+ इमर्सिव डिस्प्ले मिलता है। यह टैबलेट 6.9mm अल्ट्रा स्लिम डिजाइन के साथ आता है। इसमें डॉल्वी एटमस क्वॉड स्पीकर्स दिए गए हैं, ताकि यूजर्स को बेहतरीन ऑडियो एक्सपीरियंस मिल सके। इसमें वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट और बैक में 8MP का HD कैमरा मिलता है।
यह टैबलेट MediaTek Helio G80 प्रोसेसर पर काम करता है। इसमें 3GB RAM और 32GB इंटरनल स्टोरेज फीचर मिलता है। टैबलेट में Wi-Fi Only और Wi-Fi + 4G LTE नेटवर्क सपोर्ट वेरिएंट्स आते हैं। यह रियलमी के लेटेस्ट Realme UI कस्टमाइज्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
रियलमी के लेटेस्ट टैबलेट में 11.5 इंच का FHD+ 2K रेजलूशन वाला डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इस टैबलेट में Dolby Atmos साउंड फीचर दिया गया है। यह टैबलेट 7.2mm चौड़ा है और इसके बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 8MP का मेन और एक AI कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए भी इसमें 8MP का कैमरा मिलता है।
रियलमी का यह लेटेस्ट पैड MediaTek Helio G99 प्रोसेसर पर काम करता है। इसमें 8GB तक RAM और 256GB तक स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है। इसकी RAM को 8GB तक और एक्सपेंड कर सकते हैं। इसमें 8,360mAh की दमदार बैटरी के साथ 33W USB Type C फास्ट चार्जिंग फीचर मिलेगा। यह भी Realme UI ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
Realme Pad दो नेटवर्क वेरिएंट्स- Wi-Fi Only और Wi-Fi + LTE में आता है। इसके Wi-Fi वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये है, जबकि इसका LTE वेरिएंट 14,999 रुपये में आता है। वहीं, Realme Pad 2 को दो स्टोरेज वेरिएंट्स - 6GB RAM + 128GB और 8GB RAM + 256GB में खरीद सकते हैं। इसके दोनों वेरिएंट्स LTE सपोर्ट के साथ आते हैं। इस टैबलेट की शुरुआती कीमत 19,999 रुपये है।