Written By Manisha
Written By Manisha
Edited By: Manisha| Published By: Manisha| Published: Jan 15, 2023, 11:21 AM (IST)
Realme 10 फोन में 6.4 इंच का full-HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले का रेजलूशन 1,080x2,400 पिक्सल है। वहीं, रिफ्रेश रेट 90Hz है। डिस्प्ले में 1000 nits मैक्सिमम ब्राइटनेस मिलती है। साथ ही इसमें Corning Gorilla Glass 5 प्रोटेक्शन मिलती है। इस फोन को कंपनी ने Clash White और Rush Black कलर ऑप्शन में पेश किया है।
Realme 10 फोन MediaTek Helio G99 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 8GB तक LPDDR4X RAM और 128GB तक UFS 2.2 स्टोरेज मिलती है। यह फोन Android 13 पर काम करता है।
Realme 10 फोन में फोटोग्राफी के लिए डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस कैमरा सेटअप में 50MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का B&W पोट्रेट कैमरा शामिल है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 16MP का कैमरा मिलता है।
Realme 10 फोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ 33W फास्ट SuperVOOC चार्जिंग स्पीड मिलती है। चार्जिंग के लिए फोन में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है। फोन का डायमेंशन 159.9x73.3x7.95mm और भार 178 ग्राम है।
Realme 10 फोन की सेल Flipkart पर आज 15 जनवरी से शुरू हो गई है। इस फोन की कीमत 13,999 रुपये है। यह दाम फोन के 4GB RAM और 64GB स्टोरेज वेरिएंट का है। फोन का एक 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट भी है, जिसकी कीमत 16,999 रुपये है। लॉन्च ऑफर के तहत मॉडल्स पर 1000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके बाद आप फोन को 12,999 रुपये और 15,999 में खरीद सकते हैं।