comscore

Apple Watch Ultra की तरह दिखने वाली धांसू स्मार्टवॉच, कीमत 1500 रुपये से भी कम

यहां हम ऐसी स्मार्टवॉच के बारे में बता रहे हैं जो Apple Watch Ultra की तरह दिखती है, लेकिन इसकी कीमत 1200 रुपये से कम है। जानिए इसके बारे में...

Edited By: Swati Jha| Published By: Swati Jha| Published: Feb 22, 2023, 07:00 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
pTron Force X12N (3)zoom icon
15

PTron Force X12N

इंडियन स्मार्ट वियरेबल ब्रांड pTron ने हाल ही में अपनी Force सीरीज में एक नई स्मार्टवॉच लॉन्च की है जो Apple Watch Ultra की तरह दिखती है। कंपनी ने नया pTron Force X12N लॉन्च किया है जो ब्लूटूथ कॉलिंग सपोर्ट, 1.85-इंच फुल-टच डिस्प्ले, फिटनेस ट्रैकर फीचर्स और बहुत से फीचर्स के साथ आती है।

pTron Force X12N (4)zoom icon
25

PTron Force X12N का डिस्प्ले

pTron Force X12N में रोटेटिंग क्राउन के साथ चौकोर 1.85-इंच TFT LCD डिस्प्ले है। इसमें इंटरचेंजेबल सिलिकॉन स्ट्रिप्स के साथ प्रीमियम अलॉय मेटल केसिंग है। यह वॉच 100 से अधिक क्लाउड-बेस्ड वॉच फेस के साथ आती है। साथ ही यह IP68 रेटिंग वाटरप्रूफ रेटिंग के साथ आती है।

pTron Force X12N (1)zoom icon
35

PTron Force X12N की कनेक्टिविटी

स्मार्टवॉच में 10 मीटर वायरलेस रेंज के साथ ब्लूटूथ 5.0 सपोर्ट शामिल है। ForceX12N बिल्ट-इन माइक्रोफोन और कॉन्टैक्ट सिंक के साथ स्पीकर और हैंड्स-फ्री कॉलिंग एक्सपीरियंस के लिए एक डायल पैड के साथ आती है। यह वॉच Android 8.0 और iOS 9.1 के बाद के वर्जन को सपोर्ट करने वाले डिवाइस के साथ कॉम्पैटिबल है।

pTron Force X12N (2)zoom icon
45

PTron Force X12N की बैटरी

यह स्मार्टवॉच 3 घंटे की मैग्नेटिक चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5 दिन तक की बैटरी लाइफ दे सकती है। यह 5 बिल्ट-इन गेम्स, स्मार्ट हेल्थ और फिटनेस ट्रैकर्स, हार्ट रेट चेक, SpO2 ब्लड ऑक्सीजन, ब्लड प्रेशर चेक, स्लीप मॉनिटर, सेडेंटरी अलर्ट, स्टेप काउंट, कैलोरी बर्न और 8 स्पोर्ट्स मोड्स से लैस है। इसके अलावा यह मैसेज पुश, रिस्ट सेंस, डू नॉट डिस्टर्ब मोड और कई खूबियों के साथ आती है।

pTron Force X12Nzoom icon
55

PTron Force X12N की कीमत

pTron Force X12N को 1499 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है। यह मौजूदा समय में 1199 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदने के लिए उपलब्ध है। स्मार्टवॉच एक साल की वारंटी के साथ आती है और चार कलर ऑप्शन- ब्लेजिंग ब्लू, गोल्ड ब्लैक, कार्बन ब्लैक और शैम्पेन पिंक में उपलब्ध है। इस स्मार्टवॉच को बायर्स ई-कॉमर्स साइट Amazon से खरीद सकते हैं।