Written By Abhijay Singh Rawat
Written By Abhijay Singh Rawat
Edited By: Abhijay Singh Rawat| Published By: Abhijay Singh Rawat| Published: Dec 07, 2023, 04:49 PM (IST)
इस प्लान में एयरटेल की तरफ से 1GB इंटरडेटा, अनलिमिटेड लोकल, STD, रोमिंग कॉल। 300 SMS के साथ Wynk Music और फ्री Hellotune का आनंद उठा सकते हैं। प्लान की वैधता 24 दिन।
इसमें आपको 3GB का डेटा पैक मिलता है। अनलिमिटेड लोकल, STD, रोमिंग कॉल के साथ 300 SMS दिया जाता है। अन्य फायदे में Wynk Music और फ्री Hellotune मिलता है। प्लान की वैधता 30 दिन।
जियो अपने इस प्लान में यूजर को 1GB डैली डेटा पैक, अनलिमिटेड लोकल, STD, रोमिंग कॉल और 100 SMS प्रतिदिन मिलता है। इस प्लान की अवधि 20 दिन है।
जियो के इस प्रीपेड प्लान में 1GB डैली डेटा पैक, अनलिमिटेड लोकल, STD, रोमिंग कॉल के साथ 100 SMS हर दिन मिलता है। इस प्लान की अवधि 24 दिन है।
जियो का ये बेस्ट प्लान ऑप्शन है। इसमें 1.5GB डैली डेटा पैक, अनलिमिटेड लोकल, STD, रोमिंग कॉल के साथ 100 SMS प्रतिदिन मिलता है। इसकी वैधता 23 दिन है। साथ में Jio Tv, Jio Cinema, Jio Cloud भी मिलता है।
Vi 199 के रिचार्ज में 1GB डैली डेटा पैक, अनलिमिटेड कॉल के साथ 100 SMS प्रतिदिन करने की सुविधा मिलती है। बता दें, Vi Movies And Tv यूजर को दिया जाता है। प्लान की वैधता 18 दिन है।