Written By Ajay Verma
Written By Ajay Verma
Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Feb 06, 2023, 08:54 PM (IST)
पोको के नए स्मार्टफोन के 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 20,999 रुपये और 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 22,999 रुपये है। हालांकि, इसकी असल कीमत क्रमश: 22,999 और 24,999 रुपये है। अब फीचर पर आएं, तो यह डिवाइस 6.67 इंच के AMOLED डिस्प्ले और 108MP कैमरा के साथ आता है। इसमें Snapdragon 778G प्रोसेसर और 5000mAh की बैटरी मिलती है।
रेडमी के इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 20,999 रुपये है। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट वाला AMOLED डिस्प्ले है। बेहतर वर्किंग के लिए स्मार्टफोन में Snapdragon 695 प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा हैंडसेट में 108MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, 16MP का फ्रंट कैमरा और 5000mAh की बैटरी मिलती है, जो 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
अगर आप पोको एक्स 5 प्रो के टॉप मॉडल को खरीदने का मन बना रहे हैं, तो रुक जाएं, क्योंकि भारतीय बाजार में इसको टक्कर देने के लिए Realme 10 Pro Plus 5G मौजूद है। इसे आप दो हजार रुपये ज्यादा देकर 24,999 रुपये में खरीद सकते हैं। इसमें आपको कर्व्ड स्क्रीन के साथ-साथ 108MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, Mediatek Dimensity 1080 प्रोसेसर और 5000mAh की तगड़ी बैटरी मिलेगी।
पोको एक्स 5 प्रो की तुलना में इस स्मार्टफोन की कीमत 1000 रुपये ज्यादा है। आप इस फोन को 23,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं। इसमें आपको 108MP का क्वाड रियर कैमरा सेटअप, 32MP का कैमरा, Super AMOLED Plus डिस्प्ले, MTK D900 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 5000mAh की बैटरी मिलेगी।
शाओमी के इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 24,999 रुपये है। इस डिवाइस में 6.67 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। साथ ही, फोन में Mediatek Dimensity 920 5G प्रोसेसर और 5160mAh की बैटरी दी गई है, जो 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसके अलावा फोन में 108MP का रियर और 16MP का सेल्फी कैमरा मिलता है।