Written By Ajay Verma
Written By Ajay Verma
Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Jan 30, 2023, 01:50 PM (IST)
POCO F4 5G में 6.67 इंच का FHD+ डिस्प्ले है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz, ब्राइटनेस 1300 निट्स और रेजलूशन 1080 x 2400 पिक्सल है। इसके डिस्प्ले की प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास का इस्तेमाल किया गया है।
इस हैंडसेट में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है, जिसमें 64MP का मेन लेंस, 8MP का अल्ट्रा वाइड और 2MP का मैक्रो सेंसर है। जबकि सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 20MP का सेल्फी कैमरा मिलता है।
पोको के इस स्मार्टफोन में Snapdragon 870 चिपसेट के साथ 12GB तक RAM दी गई है। इसके साथ 256GB तक की इंटरनल स्टोरेज मिलती है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है। वहीं, यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड 12 पर आधारित एमआईयूआई 13 पर काम करता है।
पोको ने इस स्मार्टफोन में 4500mAh की बैटरी दी है, जिसे 67W फास्ट चार्जर के जरिए चार्ज किया जा सकता है। इसमें चार्जिंग के लिए USB टाईप-सी पोर्ट मिलता है। कनेक्टिविटी के लिए डिवाइस में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और ऑडियो जैक दिया गया है।
पोको का यह स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट पर 6GB+128GB स्टोरेज, 8GB+128GB स्टोरेज और 12GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट में मिल रहा है, जिनकी कीमतें क्रमश: 25,999 रुपये, 27,999 रुपये और 29,999 रुपये है। SBI के क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने पर 2000 रुपये की छूट दी जा रही है। जबकि Kotak बैंक के क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने पर 10 प्रतिशत का डिस्काउंट मिल रहा है। इसके अलावा स्मार्टफोन को 1,026 रुपये की ईएमआई और 20 हजार तक का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है।