comscore

First Look: 50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी के साथ Poco C55 भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Poco C55 फोन भारत में लॉन्च हो गया है। यह कंपनी का बजट-फ्रेंडली फोन है। इसमें आपको 50MP कैमरा, 5000mAh की बैटरी जैसे कई शानदार फीचर्स मिलेंगे। गैलेरी में देखें फोन का फर्स्ट लुक और जानें सभी फीचर्स व कीमत।

Edited By: Manisha| Published By: Manisha| Published: Feb 21, 2023, 01:45 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
Poco C55 Displayzoom icon
15

Poco C55 Display

Poco C55 स्मार्टफोन में 6.71 इंच HD+ डिस्प्ले मिलता है। फोन में वाटरड्रॉप नॉच डिजाइन वाला डिस्प्ले दिया जा सकता है। डिस्प्ले का रेजलूशन 1650 x 720 पिक्सल है। इस फोन में 500nits मैक्सिमम ब्राइटनेट मिलती है। साथ ही इसमें Panda glass प्रोटेक्शन दी गई है।

Poco C55 Performancezoom icon
25

Poco C55 Performance

Poco C55 फोन MediaTek Helio G85 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 6GB तक RAM और 128GB तक स्टोरेज मिलती है। फोन Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड MIUI पर काम करता है।

Poco C55 Camerazoom icon
35

Poco C55 Camera

Poco C55 फोन में फोटोग्राफी के लिए डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसके बैक में 50MP का प्राइमरी और 2MP का सेकेंडरी कैमरा मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 5MP का कैमरा मौजूद है।

Poco C55 Batteryzoom icon
45

Poco C55 Battery

Poco C55 फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 10W USB Type C चार्जिंग फीचर मौजूद है। कंपनी का दावा है कि यह फोन सिंगल चार्ज पर 39 घंटे तक का टॉक-टाइम या 27 घंटे तक वीडियो प्लेटाइम या 10.5 घंटे तक का गेमिंग एक्सपीरियंस प्रोवाइड करेगा। स्टैंडबाय पर फोन को सिंगल चार्ज पर 28 दिनों तक इस्तेमाल किया जा सकता है।

Poco C55 Price and salezoom icon
55

Poco C55 Price and sale

Poco C55 स्मार्टफोन के 4GB RAM + 64GB स्टोरेज की कीमत 9,499 रुपये है। इसका एक 6GB RAM + 128GB स्टोरेज भी आता है, जिसकी कीमत 10,999 रुपये है। हालांकि, स्पेशल फर्स्ट डे प्राइस के तहत इस फोन के दोनों वेरिएंट्स को क्रमश: 8,499 रुपये और 9,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। फोन की सेल 28 फरवरी दोपहर 12 बजे से Flipkart पर शुरू होगी।