Published By: Rohit Kumar| Published: May 11, 2023, 02:55 PM (IST)
भारतीय मोबाइल बाजार में ढेरों स्मार्टफोन मौजूद हैं, जो अलग-अलग प्राइस सेगमेंट में आते हैं। भारत में 5 हजार रुपये से लेकर 1.50 लाख रुपये तक का फोन मौजूद है। आइए जानते हैं इनके बारे में।
ऐप्पल के इस हैंडसेट में 128GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है और इसकी कीमत 1,19,999 रुपये है। इस फोन में 6.1 इंच का सुपर रेटीना XDR डिस्प्ले का इस्तेमाल किया है। इसमें बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 48MP का कैमरा सेंसर मिलता है।
APPLE iPhone 14 Pro Max के 128जीबी इंटरनल स्टोरेज वाली वेरिएंट की कीमत 1,27,999 रुपये है। इसमें 6.7 इंच का सुपर रेटिना एक्सडीआर डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 48MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है। इसमें 12MP का सेल्फी कैमरा दिया है। इसमें A16 Bionic चिपसेट का इस्तेमाल किया है।
सैमसंग का यह एक फ्लैगशिप स्मार्टफोन है। इस फोन की कीमत 1,24,999 रुपये है। इस हैंडसेट में 12GB Ram और 256Gb इंटरनल स्टोरेज मिलेगी। यह हैंडसेट 200MP के कैमरा सेंसर के साथ आता है। इसमें 12 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया है।
सैमसंग का यह फोन 1,64,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसमें 12Gb Ram और 512Gb की इंटरनल स्टोरेज मिलेगी। इसमें 7.6 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। इसमें बैक पैनल पर 50MP समेत ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 10MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
सैमसंग का यह हैंडसेट 94999 रुपये का फ्लिपकार्ट पर लिस्टेड है। इस कीमत में 8GB Ram और 256Gb इंटरनल स्टोरेज मिलती है। इसमें एक डिस्प्ले 6.7 इंच का है, जबकि बाहर की तरफ भी एक छोटा डिस्प्ले है। बैक पैनल पर 12-12 मेगापिक्सल के डुअल कैमरे हैं। 10 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया है।