comscore

1 लाख रुपये से भी ज्यादा कीमत में आते हैं ये फोन, जानें खूबियां और कैमरा

आज हम आपको भारत में 1 लाख रुपये से अधिक कीमत में आने वाले मोबाइल फोन के बारे में बताने जा रहे हैं। इसमें सैमसंग, ऐप्पल जैसे ब्रांड के नाम शामिल हैं।

techlusive.in Written By article news

Written By

Published By: Rohit Kumar| Published: May 11, 2023, 02:55 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
Apple iPhonezoom icon
16

1 लाख रुपये से भी महंगे फोन

भारतीय मोबाइल बाजार में ढेरों स्मार्टफोन मौजूद हैं, जो अलग-अलग प्राइस सेगमेंट में आते हैं। भारत में 5 हजार रुपये से लेकर 1.50 लाख रुपये तक का फोन मौजूद है। आइए जानते हैं इनके बारे में।

Apple iPhone 1zoom icon
26

APPLE iPhone 14 Pro

ऐप्पल के इस हैंडसेट में 128GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है और इसकी कीमत 1,19,999 रुपये है। इस फोन में 6.1 इंच का सुपर रेटीना XDR डिस्प्ले का इस्तेमाल किया है। इसमें बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 48MP का कैमरा सेंसर मिलता है।

APPLE iPhone 14 Pro Maxzoom icon
36

APPLE iPhone 14 Pro Max

APPLE iPhone 14 Pro Max के 128जीबी इंटरनल स्टोरेज वाली वेरिएंट की कीमत 1,27,999 रुपये है। इसमें 6.7 इंच का सुपर रेटिना एक्सडीआर डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 48MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है। इसमें 12MP का सेल्फी कैमरा दिया है। इसमें A16 Bionic चिपसेट का इस्तेमाल किया है।

SAMSUNG Galaxy S23 Ultra 5Gzoom icon
46

SAMSUNG Galaxy S23 Ultra 5G

सैमसंग का यह एक फ्लैगशिप स्मार्टफोन है। इस फोन की कीमत 1,24,999 रुपये है। इस हैंडसेट में 12GB Ram और 256Gb इंटरनल स्टोरेज मिलेगी। यह हैंडसेट 200MP के कैमरा सेंसर के साथ आता है। इसमें 12 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया है।

Samsung Fold 5zoom icon
56

SAMSUNG Galaxy Z Fold4 5G

सैमसंग का यह फोन 1,64,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसमें 12Gb Ram और 512Gb की इंटरनल स्टोरेज मिलेगी। इसमें 7.6 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। इसमें बैक पैनल पर 50MP समेत ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 10MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

Samsung Flip Phonezoom icon
66

SAMSUNG Galaxy Z Flip4 5G

सैमसंग का यह हैंडसेट 94999 रुपये का फ्लिपकार्ट पर लिस्टेड है। इस कीमत में 8GB Ram और 256Gb इंटरनल स्टोरेज मिलती है। इसमें एक डिस्प्ले 6.7 इंच का है, जबकि बाहर की तरफ भी एक छोटा डिस्प्ले है। बैक पैनल पर 12-12 मेगापिक्सल के डुअल कैमरे हैं। 10 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया है।