Written By Ajay Verma
Written By Ajay Verma
Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Feb 11, 2023, 12:28 PM (IST)
ओप्पो के इस स्मार्टफोन में 6.56 इंच का HD+ डिस्प्ले है। इसका रेजलूशन 1612×720 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 90Hz है। इसकी पीक ब्राइटनेस 600nits है। वहीं, प्रोटेक्शन के लिए फोन की स्क्रीन पर Panda ग्लास लगा है।
शानदार फोटो खींचने के लिए ओप्पो ए78 में AI डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें पहला 50MP का मेन लेंस और दूसरा 2MP का सेंसर मौजूद है। वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए हैंडसेट में 8MP का कैमरा मिलता है।
ओप्पो ने इस मोबाइल फोन में MediaTek 6833 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 8GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। वहीं, यह हैंडसेट ColorOS 13 पर काम करता है।
Oppo A78 स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जिसे 33W सुपरवूक फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिला है। इसके अलावा, स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और USB टाईप-सी पोर्ट दिया गया है।
Oppo A78 5G का 8GB RAM+128GB स्टोरेज वेरिएंट 18,999 रुपये के प्राइस टैग के साथ लिस्ट है। HDFC और ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 1500 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा, जबकि प्राइम मेंबर्स को 1899 रुपये की छूट दी जा रही है। साथ ही, Federal बैंक का क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने पर 1,000 रुपये का ऑफ दिया जा रहा है। इसके अलावा, आप ओप्पो ए78 को 908 रुपये प्रति माह की नो-कॉस्ट ईएमआई और 18,049 रुपये के एक्सचेंज ऑफर पर खरीद सकते हैं।