comscore

OnePlus Open vs Samsung Galaxy Z Fold 5: एक-दूसरे से हैं कितने अलग? जानें यहां

OnePlus Open vs Samsung Galaxy Z Fold 5 comparison between Display performance Camera Battery Price: वनप्लस ओपन भारत लॉन्च हो चुका है। इस फोन को Samsung Galaxy Z Fold 5 स्मार्टफोन से टक्कर मिलती है।

Edited By: Manisha| Published By: Manisha| Published: Oct 20, 2023, 03:15 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
MicrosoftTeams-image (3)zoom icon
18

OnePlus Open vs Samsung Galaxy Z Fold 5: Display

OnePlus Open में 7.8 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसके साथ फोन में 6.31 इंच का कवर डिस्प्ले दिया गया है। Samsung Galaxy Z Fold 5 में 7.6 इंच का प्राइमरी और 6.2 इंच का कवर डिस्प्ले मिलता है।

Microsoft - 2023-10-20T145948.230zoom icon
28

OnePlus Open vs Samsung Galaxy Z Fold 5: Performance

OnePlus Open फोन Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर से लैस है। Samsung Galaxy Z Fold 5 में भी Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है।

Microsoft - 2023-10-20T145443.340zoom icon
38

OnePlus Open vs Samsung Galaxy Z Fold 5: RAM and Storage

OnePlus Open फोन में 16GB RAM और 512GB स्टोरेज मिलती है। Samsung Galaxy Z Fold 5 में 12GB RAM और 1TB स्टोरेज मिलेगी।

Microsoft - 2023-10-20T150631.265zoom icon
48

OnePlus Open vs Samsung Galaxy Z Fold 5: OS

OnePlus Open फोन Android 13 बेस्ड ColorOS 13.2 पर काम करता है। सैमसंग फोन Android 13 बेस्ड One UI 5.1.1 पर काम करता है।

MicrosoftTeams-image (2)zoom icon
58

OnePlus Open vs Samsung Galaxy Z Fold 5: Back Camera

OnePlus Open में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 48MP Sony LYTIA-T808 प्राइमरी कैमरा दिया गया है, जिसके साथ OIS सपोर्ट दिया गया है। इसके साथ फोन में 48MP का सेकेंडरी कैमरा और 64MP का तीसरा कैमरा शामिल है, जिसके साथ 3X ऑप्टिकल जूम मिलता है। इसमें OIS सपोर्ट दिया गया है। सैमसंग फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा OIS सपोर्ट के साथ आया है। इसमें 12MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 10MP का तीसरा कैमरा शामिल है।

Microsoft - 2023-10-20T145906.254zoom icon
68

OnePlus Open vs Samsung Galaxy Z Fold 5: Selfie Camera

OnePlus Open सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में दो कैमरे मिलेंगे, जिसमें 32MP और 20MP कैमरा शामिल है। वहीं, सैमसंग फोन में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 10MP का प्राइमरी और 4MP का सेकेंडरी कैमरा मिलता है।

Microsoft - 2023-10-20T150503.237zoom icon
78

OnePlus Open vs Samsung Galaxy Z Fold 5: Battery

फोन की बैटरी 4805mAh की है, जिसके साथ 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। सैमसंग फोन में 4,400mAh की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलती है।

MicrosoftTeams-image (1)zoom icon
88

OnePlus Open vs Samsung Galaxy Z Fold 5: Price

OnePlus Open स्मार्टफोन को 1,39,999 रुपये में लॉन्च किया है। यह दाम फोन के 16GB RAM और 512GB स्टोरेज वेरिएंट का है। Samsung Galaxy Z Fold 5 फोन के 12GB RAM और 256GB स्टोरेज की कीमत 1,54,999 रुपये है।