Published By: Harshit Harsh| Published: Jul 05, 2023, 08:13 PM (IST)
OnePlus Nord CE 3 5G में 6.7 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले मिलता है। फोन के डिस्प्ले का रेजलूशन 2412 x 1080 पिक्सल है और यह 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। वहीं, Nord CE 3 Lite 5G में भी 6.72 इंच का FHD+ डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है।
Nord CE 3 में Qualcomm Snapdragon 782G प्रोसेसर के साथ 12GB RAM और 256GB स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है। वहीं, Nord CE 3 Lite 5G में Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर मिलता है, जो 8GB RAM और 256GB स्टोरेज को सपोर्ट करेगा।
इन दोनों स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी मिलती है। Nord CE 3 5G में चार्जिंग के लिए 80W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग फीचर मिलेगा, जबकि Nord CE 3 Lite 5G में 67W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग फीचर मिलेगा।
इन दोनों फोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। Nord CE 3 5G में 50MP का मेन कैमरा मिलेगा, जो EIS और OIS को सपोर्ट करता है। इसके अलावा 8MP का अल्ट्रा वाइड और 2MP का मैक्रो कैमरा दिया गया है। वहीं, Nord CE 3 Lite 5G के बैक में 108MP का मेन कैमरा, 2MP का मैक्रो और 2MP का डेप्थ कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इन दोनों फोन में 16MP का कैमरा मिलेगा।
OnePlus Nord CE 3 5G को दो वेरिएंट्स- 8GB RAM + 128GB और 12GB RAM + 256GB में लॉन्च किया गया है। इसके बेस वेरिएंट की कीमत 26,999 रुपये है, जबकि इसका टॉप वेरिएंट 28,999 रुपये में आता है। वहीं, OnePlus Nord CE 3 Lite 5G भी दो वेरिएंट्स- 8GB RAM + 128GB और 8GB RAM + 256GB में आता है। इसके बेस वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये है, जबकि इसका टॉप वेरिएंट 21,999 रुपये में आता है।