Published By: Harshit Harsh| Published: Apr 12, 2023, 08:37 AM (IST)
OnePlus Nord CE 2 Lite 5G में 6.59 इंच का IPS LCD डिस्प्ले मिलता है। फोन का डिस्प्ले 2412 x 1080 पिक्सल फुल एचडी प्लस रेजलूशन को सपोर्ट करता है। साथ ही, फोन के डिस्प्ले में पंच-होल डिजाइन और 120Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट भी दिया गया है।
OnePlus Nord CE 2 Lite 5G में Qualcomm Snapdragon 695 5G बजट प्रोसेसर दिया गया है। इस फोन में 8GB तक RAM और 128GB तक स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए एक्सटेंड किया जा सकेगा।
वनप्लस के इस बजट 5G फोन में 5,000mAh की बैटरी और 33W USB Type C SuperVOOC फास्ट चार्जिंग फीचर मिलता है। यह फोन Android 12 पर बेस्ड OxygenOS 12 पर काम करता है। फोन में सिक्योरिटी के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा।
OnePlus Nord CE 2 Lite 5G के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में 64MP का मेन EIS कैमरा मिलेगा। इसके साथ 2MP का डेप्थ और 2MP का मैक्रो सेंसर दिया जाएगा। फोन के बैक में LED फ्लैश भी दिया गया है। इस फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का कैमरा मिलता है।
वनप्लस का यह फोन दो स्टोरेज वेरिएंट्स- 6GB RAM + 128GB और 8GB RAM + 128GB में आता है। इसे दो कलर ऑप्शन- ब्लू टाइड और ब्लैक डस्क में खरीदा जा सकता है। फोन के बेस वेरिएंट की कीमत 18,999 रुपये है। वहीं, इसका टॉप वेरिएंट 20,999 रुपये में आता है। फोन की खरीद पर बैंक की तरफ से 2000 रुपये तक का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा। इस फोन को 908 रुपये की शुरुआती EMI में घर लाया जा सकता है।