Written By Ajay Verma
Written By Ajay Verma
Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Mar 13, 2023, 12:49 PM (IST)
वनप्लस ने इस स्मार्टफोन में 6.59 इंच का LCD डिस्प्ले दिया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz और रेजलूशन 2412 x 1080 पिक्सल है। इसकी स्क्रीन sRGB और Display P3 सपोर्ट करती है। डेटा सिक्योरिटी के लिए मोबाइल फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ फेस अनलॉक की सुविधा मिलती है।
नॉर्ड सीई 2 लाइट में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 64MP का प्राइमरी लेंस, 2MP का मैक्रो लेंस और 2MP का डेप्थ सेंसर मौजूद है। जबकि सेल्फी के लिए हैंडसेट में 16MP का कैमरा मिलता है।
यह 5G मोबाइल फोन Android 12 बेस्ड OxygenOS पर काम करता है। पावर के लिए हैंडसेट में Snapdragon 695 चिपसेट दी गई है। साथ ही, फोन में 6GB रैम व 128GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है।
वनप्लस के इस स्मार्टफोन में 5000mAh की जंबो बैटरी मौजूद है। इसकी बैटरी को 33W सुपरवूक फास्ट चार्जिंग की मदद से चार्ज किया जा सकता है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए डुअल सिम, ब्लूटूथ, वाई-फाई, जीपीएस और हेडफोन जैक जैसे कनेक्टिविटी स्पेक्स दिए गए हैं।
अमेजन इंडिया पर नॉर्ड सीई 2 लाइट की कीमत 18,999 रुपये है। इस कीमत में 6GB RAM+128GB स्टोरेज वेरिएंट मिल रहा है। अगर आप इस फोन को HSBC बैंक के क्रेडिट कार्ड से खरीदते हैं, तो आपको कुल 2000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। बैंक डिस्काउंट के अलावा, आप वनप्लस के इस डिवाइस को 908 रुपये की सस्ती ईएमआई और 17,600 रुपये के एक्सचेंज ऑफर पर भी घर ला सकते हैं।