comscore

पावरफुल प्रोसेसर और 5000mAh बैटरी के साथ OnePlus Ace 2V लॉन्च, तस्वीरों में देखें फर्स्ट लुक

OnePlus Ace 2V स्मार्टफोन लॉन्च हो गया है। इस डिवाइस में ओएलईडी डिस्प्ले, मीडियाटेक डिमेंसिटी 9000 प्रोसेसर और 5000mAh बैटरी जैसे प्रीमियम फीचर दिए गए हैं। आइए नीचे तस्वीरों में देखते हैं डिवाइस का लुक।

Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Mar 07, 2023, 04:32 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
oneplus ace 2v displayzoom icon
15

OnePlus Ace 2V Display

OnePlus Ace 2V में 6.74 इंच का OLED डिस्प्ले है, जिसका रेजलूशन 2772 × 1240 पिक्सल और पीक ब्राइटनेस 1450 निट्स है। इसमें Corning Gorilla Glass 5 लगा है। वहीं, डिस्प्ले में HDR10+ का सपोर्ट मिलता है।

oneplus ace 2v pricezoom icon
25

OnePlus Ace 2V Processor

बेहतर फंक्शनिंग के लिए स्मार्टफोन में Mali G710 GPU के साथ MediaTek Dimensity 9000 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 16GB तक रैम और 512GB तक इंटरनल स्टोरेज मिलती है। इसके अलावा, फोन में Android 13 भी मिलता है।

oneplus ace 2v camerazoom icon
35

OnePlus Ace 2V Camera

Ace 2V के फ्रंट में 16MP का कैमरा दिया गया है। जबकि रियर पैनल में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन सपोर्ट करने वाला 64MP का लेंस, 8MP का अल्ट्रा वाइड और 2MP का मैक्रो सेंसर मौजूद है।

oneplus ace 2v batteryzoom icon
45

OnePlus Ace 2V Battery

OnePlus Ace 2V में 5000mAh की बैटरी है। इसे 80W सुपरवूक फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिला है। इसके अलावा, कनेक्टिविटी के लिए मोबाइल फोन में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिए गए हैं।

oneplus ace 2v processorzoom icon
55

OnePlus Ace 2V Price

वनप्लस का यह डिवाइस तीन स्टोरेज मॉडल में उपलब्ध है। इसके 12GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2299 चीनी युआन (करीब 27,120 रुपये) और 16GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2499 चीनी युआन (करीब 29,500 रुपये) है। जबकि इसका 16GB + 512GB स्टोरेज मॉडल 2799 चीनी युआन (करीब 33,020 रुपये) में मिल रहा है।