
Written By Avanish Upadhyay
Written By Avanish Upadhyay
Edited By: Avanish Upadhyay| Published By: Avanish Upadhyay| Published: Jan 10, 2023, 12:37 PM (IST)
OnePlus 11 की भारत में लॉन्चिंग से पहले ही इस मोबाइल को लेकर खुलासा हो गया है। एक टिप्स्टर के मुताबिक, वनप्लस 11 का बेस मॉडल में 8GB Ram और 128Gb इंटरनल स्टोरेज देखने को मिलेगी।
OnePlus 11 चीन में बीते सप्ताह लॉन्च हो चुका है, जिसके स्पेसिफिकेशन को भी ऑफिशियली कर दिया है। चीन और ग्लोबल वेरिएंट में बहुत ज्यादा अंतर नजर नहीं आएगा।
चीन में लॉन्च हो चुके OnePlus 11 में 6.7 इंच का E4 AMOLED LTPO 3.0 डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट्स 120Hz का है। इसमें डॉल्बी विजन और इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया है।
वनप्लस के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन में Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट का इस्तेमाल किया है। चीन में लॉन्च हुए वेरिएंट में 16 GB की LPDDR5x RAM और 512 GB की UFS 4.0 स्टोरेज का ऑप्शन दिया गया है।
वनप्लस के इस फोन में बैक पैनल पर 50MP का कैमरा, जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन के साथ आता है। इसमें सेकेंडरी कैमरा 48-megapixel का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और तीसरा कैमरा 32-megapixel का telephoto कैमरा है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16-megapixel का कैमरा है।