comscore

धांसू फीचर वाले OnePlus 10R 5G पर मिल रहा 2000 का कैशबैक, तुरंत लपक लें यह ऑफर

OnePlus 10R 5G स्मार्टफोन इस वक्त जबरदस्त ऑफर्स के साथ लिस्ट है। इस मोबाइल फोन को सस्ते में खरीदने का शानदार अवसर है। प्रमुख फीचर की बात करें, तो यह डिवाइस शानदार डिस्प्ले, मीडियाटेक प्रोसेसर, 50MP कैमरा और 80W फास्ट चार्जिंग जैसे धांसू फीचर के साथ आता है। आइए नीचे फोन की कीमत, फीचर और मिलने वाले ऑफर डिटेल में जानते हैं।

Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Mar 03, 2023, 12:47 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
OnePlus 10R 5G displayzoom icon
15

OnePlus 10R 5G का डिस्प्ले

वनप्लस ने इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच का IRIS डिस्प्ले दिया है। इसका रेजलूशन 2400X1080 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसमें HDR10+ का सपोर्ट दिया गया है। वहीं, प्रोटेक्शन के लिए फोन में Corning Gorilla Glass लगा है। यह डिवाइस फॉरेस्ट ग्रीन और Sierra ब्लैक कलर में उपलब्ध है।

OnePlus 10R 5G processorzoom icon
25

OnePlus 10R 5G का प्रोसेसर

OnePlus 10R स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 8100 चिपसेट दी गई है। इसमें 12GB तक RAM के साथ 256GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। वहीं, यह फोन Android 12 बेस्ड OxygenOS पर काम करता है।

OnePlus 10R 5G camerazoom icon
35

OnePlus 10R 5G का कैमरा

OnePlus के इस डिवाइस में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल और 2MP का मैक्रो लेंस मौजूद है। जबकि सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का कैमरा मिलता है। फोन का कैमरा नाइकस्केप, सुपर मैक्रो, अल्ट्राशॉट एचडीआर, पोट्रेट, प्रो और फॉक्स मोड जैसे फीचर सपोर्ट करता है।

OnePlus 10R 5G batteryzoom icon
45

OnePlus 10R 5G की बैटरी

OnePlus 10R में 5000mAh की बैटरी मौजूद है, जो 80W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, ऑडियो जैक और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर दिए गए हैं।

OnePlus 10R 5G price and offerszoom icon
55

OnePlus 10R 5G की कीमत और ऑफर

वनप्लस 10आर का 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट 34,999 रुपये और 12GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट 38,999 रुपये में मिल रहा है। इसका 12GB+128GB (4500mAh 150W) वेरिएंट 39,999 रुपये में मिल रहा है। मोबिक्विक वॉटलेट से पेमेंट करने पर 2000 रुपये का कैशबैक दिया जा रहा है। वहीं, वनप्लस का यह स्मार्टफोन अमेजन पर 1,672 रुपये की नो-कॉस्ट ईएमआई और 18,050 रुपये तक के एक्सचेंज ऑफर के साथ लिस्ट है।