comscore

Nothing Phone (1) पर धमाका ऑफर, सिर्फ Rs 5,999 में खरीदें यूनिक डिजाइन वाला फोन

Nothing Phone 1 Flipkart sale offer get in just 5999 comes with Glyph Interface price specifications: अगर आप यूनिक ट्रांसपेरेंट डिजाइन वाला Nothing Phone (1) खरीदने की सोच रहे हैं, तो Flipkart आपके लिए जबरदस्त ऑफर लेकर आया है। फ्लिपकार्ट पर यह फोन शानदार डील व डिस्काउंट के साथ लिस्ट है। गैलेरी में जानें सभी डिटेल्स।

Edited By: Manisha| Published By: Manisha| Published: Jan 11, 2023, 01:52 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
Nothing Phone (1) Displayzoom icon
15

Nothing Phone (1) Display

Nothing Phone (1) 6.55 इंच के OLED डिस्प्ले के साथ आता है। इसकी स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120Hz है और इसको HDR10+ तकनीक का सपोर्ट मिला है। इसके अलावा हैंडसेट में फेस अनलॉक के साथ फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।

Nothing Phone (1) Performancezoom icon
25

Nothing Phone (1) Performance

Nothing Phone (1) फोन Qualcomm Snapdragon 778G+ प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ वेरिएंट्स मिलते हैं। इनमें 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट, 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट और 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट शामिल है।

Nothing Phone (1) Camerazoom icon
35

Nothing Phone (1) Camera

Nothing Phone (1) में फोटोग्राफी के लिए डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50MP Sony IMX766 का प्राइमरी कैमरा का है। वहीं, दूसरा सेंसर भी 50MP का Samsung JN1 Ultra wide कैमरा है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16MP का Sony IMX471 सेंसर दिया गया है।

Nothing Phone (1) Batteryzoom icon
45

Nothing Phone (1) Battery

Nothing Phone (1) फोन की बैटरी 4,500mAh की है, जिसके साथ 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। कंपनी का दावा है कि फोन 30 मिनट में 50 प्रतिशत चार्ज हो जाता है, जिसके आप 18 घंटे तक इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके साथ 15W वायरलेस चार्जिंग और डुअल चार्जिंग सपोर्ट आता है।

Nothing Phone (1)zoom icon
55

Nothing Phone (1) Price and Discount

Nothing Phone (1) फोन को तीन वेरिएंट में पेश किया गया है। इसके 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 33,999 रुपये है। 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 36,999 रुपये और 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट को 39,999 रुपये है। हालांकि, Flipkart से इस फोन में फोन का बेस वेरिएंट 25,999 रुपये, 37,499 रुपये और 35,499 रुपये में खरीद सकते हैं। इसके अलावा, Citi व ICICI Credit Card का इस्तेमाल करने पर आपको 10 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है। एक्सचेंज ऑफर के तहत फोन पर आपको 20,000 रुपये तक की छूट भी मिलेगी। बेस वेरिएंट पर 20,000 रुपये की छूट के बाद इस आप महज 5,999 रुपये में घर ला सकते हैं।