
Written By Ashutosh Ojha
Written By Ashutosh Ojha
Edited By: Ashutosh Ojha| Published By: Ashutosh Ojha| Published: Sep 05, 2025, 06:10 PM (IST)
आजकल स्मार्टफोन हमारी जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन चुका है। चाहे बात हो पढ़ाई की, काम की या फिर मनोरंजन की, हर जगह स्मार्टफोन हमारी पहली जरूरत है। भारत में हर बजट और हर पसंद के लिए ढेरों कंपनियां नए-नए स्मार्टफोन लॉन्च कर रही हैं। गूगल का हाल ही में आया Pixel 10 सीरीज और जल्द आने वाला iPhone 17 सीरीज इसका ताजा उदाहरण हैं। ऐसे में अगर आपने हाल ही में नया स्मार्टफोन लिया है या लेने का सोच रहे हैं तो सिर्फ फोन ही नहीं बल्कि सही एक्सेसरीज भी आपके एक्सपीरियंस को और बेहतर बना सकती हैं।
स्मार्टफोन एक्सेसरीज न सिर्फ आपके फोन को सुरक्षित रखती हैं बल्कि इसे इस्तेमाल करना और भी आसान और मजेदार बना देती हैं। अगर आप चाहते हैं कि आपका नया स्मार्टफोन लंबे समय तक नया जैसा दिखे और बेहतर तरीके से काम करे, तो इन जरूरी एक्सेसरीज पर जरूर ध्यान दें।
स्मार्टफोन की सुरक्षा के लिए सबसे जरूरी चीज स्क्रीन गार्ड और बैक कवर होते हैं। ये आपके फोन को गिरने, खरोंच और धूल से बचाते हैं। अगर आपका फोन नया है तो अच्छी क्वालिटी का कवर और प्रोटेक्टर जरूर लें। कई बार कंपनी बॉक्स में ये देती है लेकिन अगर नहीं है तो अलग से जरूर खरीदना चाहिए। इससे आपका फोन लंबे समय तक नया जैसा दिखेगा और आगे एक्सचेंज करने पर अच्छी कीमत भी मिलेगी।
आजकल ज्यादातर कंपनियां बॉक्स में चार्जिंग एडेप्टर देना बंद कर चुकी हैं। ऐसे में आपको अलग से सही और कंपैटिबल चार्जर खरीदना चाहिए। गलत चार्जर इस्तेमाल करने से फोन धीरे चार्ज होगा, बैटरी की लाइफ कम हो सकती है और फोन जल्दी खराब भी हो सकता है।
अगर आप ज्यादा फोन इस्तेमाल करते हैं या बाहर ज्यादा रहते हैं तो पावर बैंक बहुत काम आता है। इससे आपका फोन कभी भी डिस्चार्ज नहीं होगा और आप हमेशा कनेक्टेड रह पाएंगे।
अगर आपका फोन वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करता है तो यह और भी सुविधाजनक है। बस फोन को चार्जिंग पैड पर रखिए और चार्ज होना शुरू हो जाएगा।
आजकल कंपनियां फोन के साथ हेडफोन नहीं देतीं। ऐसे में एक अच्छी क्वालिटी का हेडफोन या इयरबड लेना बहुत जरूरी है। इससे आप गाने, वीडियो और कॉलिंग का मजा बिना किसी वायर की परेशानी के आराम से ले सकते हैं।
अगर आप कार में नेविगेशन के लिए फोन इस्तेमाल करते हैं या घर/ऑफिस में वीडियो देखना पसंद करते हैं तो फोन स्टैंड या कार माउंट जरूर लेना चाहिए। ये आपके फोन को सुरक्षित पकड़कर रखता है और आप बिना हाथ में पकड़े आराम से कंटेंट देख सकते हैं।