comscore

नया स्मार्टफोन लिया है? इन एक्सेसरीज के बिना अधूरा है आपका फोन!

Must-Have Smartphone Accessories in 2025 Protect & Enhance Your Phone: अपने फोन को बिना इन एक्सेसरीज के मत कीजिए इस्तेमाल...

Edited By: Ashutosh Ojha| Published By: Ashutosh Ojha| Published: Sep 05, 2025, 06:10 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
Smartphone Accessorieszoom icon
18

नया स्मार्टफोन खरीदने के बाद एक्सेसरीज क्यों जरूरी हैं?

आजकल स्मार्टफोन हमारी जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन चुका है। चाहे बात हो पढ़ाई की, काम की या फिर मनोरंजन की, हर जगह स्मार्टफोन हमारी पहली जरूरत है। भारत में हर बजट और हर पसंद के लिए ढेरों कंपनियां नए-नए स्मार्टफोन लॉन्च कर रही हैं। गूगल का हाल ही में आया Pixel 10 सीरीज और जल्द आने वाला iPhone 17 सीरीज इसका ताजा उदाहरण हैं। ऐसे में अगर आपने हाल ही में नया स्मार्टफोन लिया है या लेने का सोच रहे हैं तो सिर्फ फोन ही नहीं बल्कि सही एक्सेसरीज भी आपके एक्सपीरियंस को और बेहतर बना सकती हैं।

Smartphone Accessorieszoom icon
28

इन एक्सेसरीज पर जरूरी ध्यान दें

स्मार्टफोन एक्सेसरीज न सिर्फ आपके फोन को सुरक्षित रखती हैं बल्कि इसे इस्तेमाल करना और भी आसान और मजेदार बना देती हैं। अगर आप चाहते हैं कि आपका नया स्मार्टफोन लंबे समय तक नया जैसा दिखे और बेहतर तरीके से काम करे, तो इन जरूरी एक्सेसरीज पर जरूर ध्यान दें।

Screen protectors and coverszoom icon
38

स्क्रीन प्रोटेक्टर और कवर

स्मार्टफोन की सुरक्षा के लिए सबसे जरूरी चीज स्क्रीन गार्ड और बैक कवर होते हैं। ये आपके फोन को गिरने, खरोंच और धूल से बचाते हैं। अगर आपका फोन नया है तो अच्छी क्वालिटी का कवर और प्रोटेक्टर जरूर लें। कई बार कंपनी बॉक्स में ये देती है लेकिन अगर नहीं है तो अलग से जरूर खरीदना चाहिए। इससे आपका फोन लंबे समय तक नया जैसा दिखेगा और आगे एक्सचेंज करने पर अच्छी कीमत भी मिलेगी।

charging adapterzoom icon
48

चार्जिंग एडेप्टर

आजकल ज्यादातर कंपनियां बॉक्स में चार्जिंग एडेप्टर देना बंद कर चुकी हैं। ऐसे में आपको अलग से सही और कंपैटिबल चार्जर खरीदना चाहिए। गलत चार्जर इस्तेमाल करने से फोन धीरे चार्ज होगा, बैटरी की लाइफ कम हो सकती है और फोन जल्दी खराब भी हो सकता है।

power bankzoom icon
58

पावर बैंक

अगर आप ज्यादा फोन इस्तेमाल करते हैं या बाहर ज्यादा रहते हैं तो पावर बैंक बहुत काम आता है। इससे आपका फोन कभी भी डिस्चार्ज नहीं होगा और आप हमेशा कनेक्टेड रह पाएंगे।

wireless chargerzoom icon
68

वायरलेस चार्जर

अगर आपका फोन वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करता है तो यह और भी सुविधाजनक है। बस फोन को चार्जिंग पैड पर रखिए और चार्ज होना शुरू हो जाएगा।

Earbuds_Headphoneszoom icon
78

इयरबड्स/हेडफोन्स

आजकल कंपनियां फोन के साथ हेडफोन नहीं देतीं। ऐसे में एक अच्छी क्वालिटी का हेडफोन या इयरबड लेना बहुत जरूरी है। इससे आप गाने, वीडियो और कॉलिंग का मजा बिना किसी वायर की परेशानी के आराम से ले सकते हैं।

phone stand and car mountzoom icon
88

फोन स्टैंड और कार माउंट

अगर आप कार में नेविगेशन के लिए फोन इस्तेमाल करते हैं या घर/ऑफिस में वीडियो देखना पसंद करते हैं तो फोन स्टैंड या कार माउंट जरूर लेना चाहिए। ये आपके फोन को सुरक्षित पकड़कर रखता है और आप बिना हाथ में पकड़े आराम से कंटेंट देख सकते हैं।