comscore

OnePlus Nord 3 से लेकर Realme Narzo 60 5G तक, इस हफ्ते इन स्मार्टफोन ने ली एंट्री

भारतीय स्मार्टफोन बाजार के लिए जुलाई का पहला सप्ताह बेहद खास रहा, क्योंकि उस दौरान Samsung, Realme और Motorola जैसे दिग्गज ब्रांड्स ने कई डिवाइस लॉन्च किए, जिनके बारे में हम आपको इस खबर में बताने जा रहे हैं।

Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Jul 08, 2023, 08:34 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
Motorola Razr 40zoom icon
15

Motorola Razr 40

मोटोरोला के इस फोल्डेबल स्मार्टफोन की कीमत 59,999 रुपये है। इस मोबाइल में 6.9 इंच का FHD+ pOLED फोल्डेबल डिस्प्ले दिया गया है। इसका रेजलूशन 2640 x 1080 पिक्सल है। इसके अलावा, डिवाइस में में सेकेंडरी स्क्रीन दी गई है, जिसका साइज 1.5 इंच है। इसकी पीक ब्राइटनेस 1000 निट्स है। अन्य फीचर पर नजर डालें, तो फोन में Snapdragon 7 Gen 1 प्रोसेसर, 64MP कैमरा और 4,200mAh की बैटरी मिलती है, जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

OnePlus Nord 3 (1)zoom icon
25

OnePlus Nord 3

वनप्लस के इस फोन की कीमत 33,999 रुपये से शुरू होती है। इसमें 6.7 इंच का AMOLED डिस्प्ले और MediaTek Dimensity 9000 5G प्रोसेसर मिलता है। इसके अलावा, मोबाइल में 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 80W सुपरवूक फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5000mAh की बैटरी दी गई है।

Realme Narzo 60 5Gzoom icon
35

Realme Narzo 60 5G

रियलमी नार्जो 60 स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 17,999 रुपये है। डिवाइस में 6.43 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। पावर के लिए फोन में MediaTek Dimensity 6020 चिपसेट, 12GB RAM और 256GB तक स्टोरेज मिलती है। इसके अलावा, मोबाइल में 64MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप और 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5000mAh की बैटरी दी गई है।

Samsung Galaxy M34 5G (1)zoom icon
45

Samsung Galaxy M34 5G

स्मार्टफोन मं 6.5 इंच का फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले मिलता है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसमें OIS सपोर्ट करने वाला 50MP का कैमरा और Exynos 1280 प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा, डिवाइस में 6000mAh की बैटरी दी गई है, जिसे 25W फास्ट चार्जिंग का साथ मिला है। वहीं, गैलेक्सी एम 34 की कीमत 16,999 रुपये से शुरू होती है।

Tecno Camon 20 Premier 5Gzoom icon
55

Tecno Camon 20 Premier 5G

टेक्नो का यह मोबाइल फोन भारतीय बाजार में सिंगल 8GB RAM और 512GB स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है। इसकी कीमत 29,999 रुपये रखी गई है। स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो इस स्मार्टफोन में 6.67 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसमें Mediatek Dimensity 8050 चिपसेट और 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसके अलावा, हैंडसेट में 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5000mAh की बैटरी दी गई है।