comscore

Motorola Edge 70 पर धमाकेदार डील, सस्ते में मिलेंगे 256GB स्टोरेज और 50MP फ्रंट कैमरा जैसे धाकड़ Features

Motorola Edge 70 Discount Offer on Flipkart Price In India Specification Features: मोटोरोला एज 70 किफायती दाम में मिल रहा है।

Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Jan 03, 2026, 11:48 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
Motorola Edge 70 (2)zoom icon
18

Motorola Edge 70 Screen

Motorola Edge 70 स्मार्टफोन में 6.7 इंच का pOLED डिस्प्ले है, जिसकी पीक ब्राइटनेस 4500 निट्स और रेजलूशन 120 हर्ट्ज है। इसका रेजलूशन 2712 x 1220 पिक्सल है। इस पर Corning Gorilla Glass 7i लगा है।

Motorola Edge 70 (7)zoom icon
28

Motorola Edge 70 Chip

कंपनी ने Motorola Edge 70 में क्वालकॉम की Snapdragon 7 Gen 4 चिप दी है। इसके साथ Adreno 722 GPU दिया गया है। इस फोन की रैम 8GB है। इसमें 256 जीबी की इंटरनल स्टोरेज मिलती है।

Motorola Edge 70 (5)zoom icon
38

Motorola Edge 70 Camera

Motorola Edge 70 में f/1.8 अपर्चर वाला 50MP का प्राइमरी सेंसर मिलता है। यह ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन से लैस है। इसके अलावा, हैंडसेट में 50MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस दिया गया है। इसके कैमरे से 4के वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है।

Motorola Edge 70zoom icon
48

Motorola Edge 70 Selfie Camera

वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए Motorola Edge 70 में 50एमपी का कैमरा दिया गया है। इस कैमरे से भी 4के वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है। इसमें फेस अनलॉक फीचर मिलता है।

Motorola Edge 70 (4)zoom icon
58

Motorola Edge 70 Battery

Motorola का यह मोबाइल फोन 5000mAh की बैटरी के साथ आता है। इसको 68W TurboPower फास्ट चार्जिंग और 15 वॉट वायरलेस चार्जिंग का साथ मिला है।

Motorola Edge 70 (3)zoom icon
68

Motorola Edge 70 Other Specs

Motorola Edge 70 फोन को IP68 + IP69 रेटिंग दी गई है। इस डिवाइस को MIL-STD-810H का सर्टिफिकेशन मिला है। इसका मतलब है कि फोन की बॉडी बहुत मजबूत है। कनेक्टिविटी के लिए हैंडसेट में सिम कार्ड स्लॉट, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिए गए हैं।

Motorola Edge 70 (6)zoom icon
78

Motorola Edge 70 Price

Motorola Edge 70 ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर लिस्ट है। यह मोबाइल फोन केवल 8GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट में अवेलेबल है। इसकी कीमत 29,999 रुपये है। इसे ग्रीन, ग्रे और Lily पैड कलर में ऑर्डर किया जा सकता है।

Motorola Edge 70 (1)zoom icon
88

Motorola Edge 70 Deals

HDFC और HDFC बैंक की ओर से मोटोरोला ऐज 70 पर 1500 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस फोन पर 1,441 रुपये की EMI मिल रही है। इस पर 24,150 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी है।