Written By Ajay Verma
Written By Ajay Verma
Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Apr 27, 2023, 02:02 PM (IST)
Moto G13 स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 50MP का मेन सेंसर, 2MP का डेप्थ और 2MP का मैक्रो लेंस मौजूद है। जबकि, सेल्फी के लिए फोन में 8MP का कैमरा दिया गया है।
कंपनी ने Moto G13 में 6.5 इंच का HD+ IPS LCD डिस्प्ले दिया है। इसकी स्क्रीन 1600 x 720 पिक्सल रेजलूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। इसकी सुरक्षा के लिए Panda Glass भी लगाया गया है।
मोटोरोला का यह स्मार्टफोन 5000mAh बैटरी से लैस है। इसको 10W फास्ट चार्जिंग का साथ मिला है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए डुअल सिम, ब्लूटूथ, वाई-फाई, जीपीएस और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर दिए गए हैं।
मोटो जी 13 डिवाइस लेटेस्ट एंड्रॉइड 13 पर काम करता है। इसमें स्मूथ फंक्शनिंग के लिए MediaTek Helio G85 चिपसेट दी गई है। इसके अलावा, मोबाइल में 4GB रैम और 128GB तक की इंटरनल स्टोरेज मिलती है।
Moto G13 स्मार्टफोन का 4GB+64GB स्टोरेज वेरिएंट 9,499 रुपये और 4GB+128GB स्टोरेज मॉडल 9,999 रुपये के प्राइस टैग के साथ फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर लिस्ट है। इसके प्राइस में 3500 रुपये का डिस्काउंट शामिल है। SBI बैंक के क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने पर 1000 रुपये की छूट मिल रही है। जबकि, Axis बैंक के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर पांच प्रतिशत का कैशबैक दिया जा रहा है। इसके अलावा, मोटो जी 13 स्मार्टफोन को 334 रुपये प्रति माह की नो-कॉस्ट ईएमआई और 8,950 रुपये के एक्सचेंज ऑफर पर खरीदा जा सकता है।