comscore

MediaTek प्रोसेसर, 50MP कैमरा और 5800mAh बैटरी वाले OPPO Reno13 Pro पर हॉट Deal, मिल रहा सीधा 4000 का Discount

MediaTek processor 50mp camera 5800mah battery OPPO Reno13 Pro 5g 4000 flat deal flipkart freedom sale hot deal: फ्लिपकार्ट की फ्रीडम सेल चल रही है। इसमें ओप्पो का प्रीमियम फोन बंपर डिस्काउंट के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध है।

Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Aug 01, 2025, 11:50 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
OPPO Reno13 Pro 5Gzoom icon
18

OPPO Reno13 Pro 5G Storage

OPPO Reno13 Pro की स्टोरेज कैपेसिटी 512GB तक है। इसमें एक्ट्रा स्टोरेज के लिए OTG का सपोर्ट मिलता है। इसके साथ स्मार्टफोन में 12GB रैम भी मिलती है। वहीं, यह मोबाइल फोन ColorOS 15.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

OPPO Reno13 Pro 5G (6)zoom icon
28

OPPO Reno13 Pro 5G Chips

फास्ट पेस्ड वर्किंग के लिए ओप्पो के इस स्मार्टफोन में 8-कोर वाला MediaTek Dimensity 8350 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें ARM G615-MC6 जीपीयू भी मिलता है। सुरक्षा के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर भी मिलता है।

OPPO Reno13 Pro 5G (1)zoom icon
38

OPPO Reno13 Pro 5G Display

ओप्पो रेनो13 प्रो में 6.83 इंच का FHD+ डिस्प्ले है। इसका रेजलूशन 1272 × 2800 पिक्सल, रिफ्रेश रेट 120Hz और कलर डेप्थ 1.07 बिलियन कलर है। इस पर प्रोटेक्शन के लिए कंपनी ने Corning Gorilla Glass 7i भी लगाया है।

OPPO Reno13 Pro 5G (5)zoom icon
48

OPPO Reno13 Pro 5G Camera

यह 5जी स्मार्टफोन ऑटो-फोकस व ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन सपोर्ट करने वाले 50MP के वाइड एंगल लेंस के साथ आता है। इसका अपर्चर f/1.8 है। इसमें f/2.2 अपर्चर वाला 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर और f/2.8 वाला 50MP का टेलीफोटो लेंस मिलता है।

OPPO Reno13 Pro 5G (7)zoom icon
58

OPPO Reno13 Pro 5G Battery

OPPO Reno13 Pro फोन में 5800mAh की बैटरी लगी है। इसको 80W फ्लैश चार्ज फास्ट चार्जिंग के साथ लाया गया है। इसमें AI फीचर भी मिलते हैं। इसके अलावा, फोन को IP69 की रेटिंग भी मिली है।

OPPO Reno13 Pro 5G (4)zoom icon
68

OPPO Reno13 Pro 5G Sensors

ओप्पो रेनो 13 प्रो में Proximity, Ambient light, E-compass, Accelerometer और Gyroscope सेंसर है। कनेक्टिविटी को दिमाग में रखकर फोन में सिम कार्ड स्लॉट, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और टाईप-सी पोर्ट दिया गया है।

OPPO Reno13 Pro 5G (3)zoom icon
78

OPPO Reno13 Pro 5G Price

फ्लिपकार्ट की सेल OPPO Reno13 Pro मिल रहा है। इस स्मार्टफोन के 12GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट को 49,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसकी कीमत 5000 रुपये का ऑफ शामिल है। वहीं, इसके 12GB+512GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 54,999 रुपये रखी गई है। इसके दाम में भी 6000 रुपये की छूट मौजूद है।

OPPO Reno13 Pro 5G (2)zoom icon
88

OPPO Reno13 Pro 5G Deals

OPPO Reno13 Pro स्मार्टफोन पर 4000 रुपये का सीधा बैंक डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस फोन पर 2,449 रुपये पर मंथ की EMI दी जा रही है। इसके साथ 5जी डिवाइस पर एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है।