Written By Manisha
Written By Manisha
Edited By: Manisha| Published By: Manisha| Published: Jun 12, 2023, 02:08 PM (IST)
Infinix INBook X2 Slim लैपटॉप भारत में 11th-generation Intel Core i3, i5 और i7 वेरिएंट्स में लॉन्च हुआ है। इनकी कीमत क्रमश: 29,990 रुपये, 38,990 रुपये और 48,990 रुपये है। इसके साथ इसमें 16GB तक का RAM और 1TB स्टोरेज दी गई है। लैपटॉप की सेल Flipkart पर 9 जून से शुरू हो चुकी है। स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो इसमें 14 इंच डिस्प्ले, 720P HD वेबकैम, 50Wh बैटरी, 65W PD 3.0 फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।
Apple MacBook Air (2023) लेटेस्ट M2 चिप के साथ आता है। MacBook Air 15 की भारत में शुरुआती कीमत 1,34,900 रुपये है, जबकि स्टूडेंट्स को यह 10,000 रुपये सस्ता मिलेगा। इसकी सेल 13 जून से भारत समेत कई ग्लोबल मार्केट में शुरू होगी। इस लैपटॉप में 15.3 इंच का डिस्प्ले व M2 चिप मिलती है। साथ ही इस लैपटॉप की बैटरी 18 घंटे तक सिंगल चार्ज में बैकअप देगी।
Acer Aspire Vero (2023) को हाल ही में World Environment Day के मौके पर लॉन्च किया गया था। कंपनी ने Acer Aspire Vero (2023) की शुरुआती कीमत 49,999 रुपये तय की है। फीचर्स की बात करें, तो लैपटॉप में 14 इंच का डिस्प्ल, 13th Gen Intel Core i3 प्रोसेसर, 16GB RAM, 512GB स्टोरेज व 720p वेबकैम जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
Lenovo Legion Pro सीरीज में Legion Pro 7i, Legion Pro 7, Legion Pro 5i और Legion Pro 5 लैपटॉप लॉन्च हुए हैं। इन चारों नए लैपटॉप में 13 जनरेशन के इंटेल कोर और AMD Ryzen 7000 सीरीज के प्रोसेसर दिए गए हैं। सीरीज की कीमत 1,72,990 रुपये से शुरू होती है।
Acer Aspire 5 गेमिंग लैपटॉप की कीमत 70,990 रुपये रखी है। फीचर्स की बात करें, तो इसमें 14 इंच का IPS WUXGA डिस्प्ले, विंडोज 11, 13th Gen Intel Core आई5 चिप, 50Wh की बैटरी और 65W फास्ट चार्जिंग स्पीड दी गई है।