Written By Mona Dixit
Written By Mona Dixit
Edited By: Mona Dixit| Published By: Mona Dixit| Published: Jan 06, 2024, 01:36 PM (IST)
iQOO Neo 7 स्मार्टफोन की कीमत में कंपनी ने कटौती दे दी है। ऐसा पहली बार नहीं है। इससे पहले भी सितंबर, 2023 में iQOO ने 2000 रुपये कम दिए थे। इस बार कीमत में 4000 रुपये तक की कटौती हुई है।
इस स्मार्टफोन में 2400 × 1080 पिक्सल रेजलूशन वाला 6.78 इंच का Full HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120Hz, आस्पेक्ट रेशियो 20:9 और टच सैंपलिंग रेट 360Hz है।
स्मार्टफोन को दो वेरिएंट आते हैं। बेस वेरिएंट में 8GB RAM के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। स्मार्टफोन का टॉप वेरिएंट 12GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ आता है।
iQOO के इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 8200 5G प्रोसेसर दिया गया है। हैंडसेट Android 13 पर बेस्ड Funtouch OS 13 पर रन करता है। स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन Interstellar Black और Frost Blue में आता है।
iQOO Neo 7 स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है। यह 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। इसमें चार्जिंग के लिए USB Type-C पोर्ट दिया गया है। फोन लॉक और अनलॉक करने के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है।
फोन के बैक साइड में क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसमें OIS सपोर्ट के साथ 64MP का मेन कैमरा, 2MP का डेप्थ कैमरा और 2MP का मेक्रो लेंस के साथ LED फ्लैश मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
iQOO Neo 7 की कीमत सितंबर में 2000 रुपये कम होकर 27,999 से शुरू हो गई थी। वहीं, टॉप वेरिएंट 31,999 रुपये में उपलब्ध था। अब बेन वेरिएंट की कीमत में 3000 और टॉप वेरिएंट में 4000 रुपये की कटौती हुई है।
iQOO के इस फोन के बेस वेरिएंट की नई कीमत अब कटौती के बाद 24,999 रुपये हो गई है। टॉप वेरिएंट की कीमत 4000 रुपये कम होकर 27,999 रुपये हो गई है। फोन्स नई कीमत के साथ ऑफिशियल वेबसाइट पर लिस्ट है।