
Written By Manisha
Written By Manisha
Edited By: Manisha| Published By: Manisha| Published: Feb 16, 2023, 01:58 PM (IST)
iQoo Neo 7 5G फोन में 6.78-इंच Full HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz और रेजलूशन 1,080x2,400 पिक्सल है। सेल्फी कैमरा के लिए डिस्प्ले में पंच-होल कटआउट मिलेगा। डिस्प्ले की मैक्सिमम ब्राइटनेस 1,300 की है।
iQoo Neo 7 5G फोन MediaTek Dimensity 8200 प्रोसेसर है, जिसके साथ 12GB तक LPDDR5 RAM दी गई है। एन्हैंस्ड गेमिंग परफॉर्मेंस के लिए फोन की रैम को 20GB तक एक्सपेंड भी किया जा सकता है। साथ ही इसकी स्टोरेज 256GB तक की है। फोन Android 13-बेस्ड Funtouch OS 13 पर काम करता है।
iQoo Neo 7 5G फोन में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 64MP का होगा जिसमें OIS सपोर्ट मिलता है। इसके साथ 2MP का मैक्रो सेंसर और 2MP का डेप्थ सेंसर शामिल है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16MP का कैमरा मिल सकता है।
iQoo Neo 7 5G फोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। कंपनी का दावा है कि फोन 10 मिनट में 50 प्रतिशत चार्ज होने की क्षमता रखता है।
iQoo Neo 7 5G फोन की कीमत 29,999 रुपये से शुरू होती है, जिसमें फोन का 8GB RAM + 128GB स्टोरेज बेस वेरिएंट मिलता है। फोन के 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 33,999 रुपये है। फोन में आपको Frost Blue और Interstellar Black कलर ऑप्शन मिलते हैं। फोन की सेल आज ही 16 फरवरी दोपहर 1 बजे से Amazon India और कंपनी की साइट पर शुरू हो गई है। ऑफर्स की बात करें, तो ICICI, HDFC और SBI कार्ड के जरिए फोन पर 1,500 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है।