comscore

iQOO Neo 6 5G को 21,000 रुपये सस्ता खरीदने का मौका, Amazon लाया गजब ऑफर

iQOO को आप इस वक्ते तगड़े डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं। Amazon साइट पर यह फोन 3000 रुपये के डिस्काउंट के साथ लिस्ट है। इसके अलावा, ई-कॉमर्स कंपनी फोन पर कई अन्य ऑफर भी दे रही है। गैलेरी में जानें सभी डिटेल्स।

Edited By: Manisha| Published By: Manisha| Published: Feb 01, 2023, 02:08 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
iQOO Neo 6 5G Displayzoom icon
15

IQOO Neo 6 5G Display

iQOO Neo 6 5G में 6.2 इंच का FHD+ E4 AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। फोन के डिस्प्ले में पंच-होल डिजाइन मिलता है। इस गेमिंग फोन के डिस्प्ले में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। साथ ही, यह 120Hz हाई रिफ्रेश रेट को भी सपोर्ट करता है। इसके डिस्प्ले की खास बात यह भी है कि इसमें 1300 निट्स की पीक ब्राइटनेस, HDR10+, SGS Eye Care सर्टिफिकेशन जैसे फीचर्स भी मिलेंगे।

iQOO Neo 6 5G Processorzoom icon
25

IQOO Neo 6 5G Processor

iQOO Neo 6 5G फोन Qualcomm Snapdragon 870 मोबाइल प्लेटफॉर्म पर काम करता है। फोन में 7nm का प्रोसेसर दिया गया है, जो A77 आर्किटेक्चर पर डिजाइन किया गया है। फोन में 12GB तक RAM और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज मिलता है। यह स्मार्टफोन 4700mAh की बैटरी के साथ आता है, जिसके साथ 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। iQOO Neo 6 फोन Android 12 बेस्ड FuntouchOS पर काम करता है।

iQOO Neo 6 Camerazoom icon
35

IQOO Neo 6 Camera

iQOO Neo 6 5G फोन के बैक में तीन कैमरे मिलते हैं। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में पंच-होल कैमरा दिया गया है। फोन का प्राइमरी कैमरा 64MP का है, जो OIS यानी ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन फीचर को सपोर्ट करता है। फोन के मेन कैमरा का अपर्चर f/1.89 है। इसके साथ 8MP का वाइड एंगल कैमरा मिलता है, जिसका अपर्चर f/2.2 है। फोन में तीसरा 2MP का मैक्रो कैमरा मिलता है, जिसका अपर्चर f/2.4 है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16MP का कैमरा दिया गया है, जिसका अपर्चर f/2.0 है।

iQOO Neo 6 5G Batteryzoom icon
45

IQOO Neo 6 5G Battery

iQOO Neo 6 5G स्मार्टफोन में 4700mAh की बैटरी है। इसको 80W फ्लैश चार्ज तकनीक का सपोर्ट मिला है। कनेक्टिविटी के लिहाज से डिवाइस में Wifi, ब्लूटूथ, GPS और USB पोर्ट जैसे फीचर दिए गए हैं। इसके अलावा फोन में सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर का सपोर्ट भी मिलता है।

iQOO Neo 6 Price and Discount Offerzoom icon
55

IQOO Neo 6 Price and Discount Offer

iQOO Neo 6 5G दो स्टोरेज वेरिएंट्स- 8GB RAM + 128GB और 12GB RAM + 256GB में आता है। फोन के बेस वेरिएंट को 29,999 रुपये और हाई-वेरिएंट को 33,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। बैंक ऑफर्स की बात करें, तो ICICI कार्ड के जरिए 3,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। एक्सचेंज ऑफर के तहत फोन पर 18,050 रुपये तक की छूट मिलेगी। इस लिहाज से फोन पर सीधे 21,000 रुपये तक का फायदा मिल रहा है। इतना ही नहीं, फोन की खरीद पर 6 महीने तक Spotify Premium सब्सक्रिप्शन फ्री मिल रहा है। फोन को डार्क नोवा, साइबर रेंज और मेवरिक ऑरेंज कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।