comscore

iQOO 11 5G फोन धाकड़ फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च, पहली सेल में यूं मिलेगा Rs 5000 का Discount

iQOO 11 5G launched in India with Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 soc get 5000 Discount on sale: लंबे इंतजार के बाद आज आखिरकार iQOO 11 5G फोन भारत में लॉन्च हो गया है। यह कंपनी का लेटेस्ट फ्लैगशिप फोन है, जिसमें कई जबरदस्त फीचर्स दिए गए हैं। फोटो गैलेरी में जाने इस फोन की हर छोटी से बड़ी डिटेल्स।

Edited By: Manisha| Published By: Manisha| Published: Jan 10, 2023, 01:50 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
iQOO 11 5G Displayzoom icon
15

IQOO 11 5G Display

iQOO 11 5G फोन में 6.78-इंच 2K E6 AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले का रेजलूशन 3200 x 1440 पिक्सल है। इसका रिफ्रेश रेट 144Hz है। डिस्प्ले में 1800 nits मैक्सिमम ब्राइटनेस मिलती है। फोन में Alpha (glass back) या फिर Legend (silicon leather) पैटर्न मिलता है।

iQOO 11 5G Camerazoom icon
25

IQOO 11 5G Camera

iQOO 11 5G फोन में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50MP Samsung GN5 का प्राइमरी कैमरा है। इसके साथ OIS सपोर्ट मिलता है। इसके साथ 13MP का टेलीफोटो सेंसर और एक 8MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर शामिल है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16MP कैमरा दिया गया है।

iQOO 11 5G Performance and Batteryzoom icon
35

IQOO 11 5G Performance and Battery

iQOO 11 5G फोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 16GB तक RAM और 512GB तक स्टोरेज ऑप्शन मिलते हैं। यह फोन Android 13 पर काम करता है। फोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।

iQOO 11 5G Pricezoom icon
45

IQOO 11 5G Price

कंपनी ने iQOO 11 5G स्मार्टफोन को दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया है। फोन के 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 59,999 रुपये है। वहीं, इसका एक 16GB RAM +256GB स्टोरेज वेरिएंट भी है, जिसकी कीमत 64,999 रुपये है।

iQOO 11 5G Sale and Offerzoom icon
55

IQOO 11 5G Sale and Offer

iQOO 11 5G पर मिलने वाले लॉन्च ऑफर की बात करें तो फोन को HDFC और ICICI कार्ड के जरिए खरीदने पर 5000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा, जिसके बाद आप 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट को 54,999 रुपये और 16GB RAM +256GB स्टोरेज वेरिएंट को 59,999 रुपये में खरीद सकेंगे। फोन की सेल 13 जनवरी दोपहर 12 बजे से IQOO और Amazon वेबसाइट पर शुरू होगी।