comscore

iPhone 17 Pro सिर्फ 73,500 रुपये में लाएं घर, Flipkart की धाकड़ डील, खरीदने के लिए मची लूट

IPhone 17 Pro को सस्ते में खरीदने का सुनहरा मौका। Flipkart सेल में धड़ाम गिरी फोन की कीमत। हालांकि, ऐसे करें ऑफर क्लेम।

Published By: Manisha | Published: Dec 21, 2025, 12:17 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

iPhone 17 Pro Discount: Apple की लेटेस्ट फ्लैगशिप iPhone 17 सीरीज को हर कोई खरीदना चाहता है, लेकिन बजट न होने की वजह से इच्छाओं को दबाना पड़ता है। अगर आप भी कम बजट होने की वजह से आईफोन खासतौर पर Cosmic Orange कलर ऑप्शन नहीं खरीद पा रहे थे, तो अब Flipkart आपके लिए सुनहरा मौका लेकर आया है। जी हां, फ्लिपकार्ट के जरिए आप आईफोन 17 प्रो को कम से कम दाम यानी मात्र 73,500 रुपये में खरीद सकेंगे। फीचर्स की बात करें, तो आईफोन 17 प्रो में 6.3 इंच का डिस्प्ले मिलता है। इसके अलावा, A19 Chip से लैस है। फोटोग्राफी के लिए इसमें ट्रिपल 48MP कैमरा सेंसर्स मिलते हैं। यहां जानें सभी डिटेल्स। news और पढें: Apple ने एक खास AI टेक्नोलॉजी की पेश, सिर्फ एक फोटो से बन जाएगा असली जैसा 3D सीन

iPhone 17 Pro Offer

Apple के लखटकिया फोन iPhone 17 Pro को आप Flipkart के जरिए सस्ते में खरीद सकते हैं। दरअसल, आईफोन 17 प्रो के 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,34,900 रुपये है, जिसे आप फ्लिपकार्ट के जरिए सस्ते में खरीद सकते हैं। दरअसल, फ्लिपकार्ट आईफोन पर 59,400 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर दे रही है। इसके साथ ही एक्सचेंज करने पर आपको 2000 रुपये की अलग से छूट मिलेगी। ऐसे में इस फोन को आप 73500 रुपये में खरीद सकेंगे। news और पढें: iPhone 17 Pro से लेकर iPhone 15 तक सब मॉडल्स पर मिल रही भारी छूट, Croma December-end 2025 Sale हुई शुरू

news और पढें: Apple MacBook Air M4 मिल रहा सस्ते में, कीमत में आई बड़ी गिरावट, जल्दी देख लो ये डील

ध्यान रहे यह छूट फ्लिपकार्ट पर दिख रहे ऑफर के तहत सेट की गई है। हालांकि, असली एक्सचेंज वैल्यू आपके उस फोन पर निर्भर करती है, जिसे आप आईफोन 17 प्रो के लिए एक्सचेंज करना चाह रहे हैं।

iPhone 17 Pro specs

फीचर्स की बात करें, तो iPhone 17 Pro में 6.3 इंच का Super Retina XDR डिस्प्ल मिलता है, जिसके साथ 120Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है। इसके अलावा, फोन A19 Pro प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए फोन iPhone 17 Pro ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस है। इस सेटअप में 48MP का प्राइमरी कैमरा, 48MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 48MP का टेलीफोटो सेंसर मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 18MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, 4G VOLTE, 4G, 3G, 2G मिलता है।