
Written By Manisha
Written By Manisha
Edited By: Manisha| Published By: Manisha| Published: Sep 16, 2025, 07:18 PM (IST)
iPhone 17 सीरीज के लॉन्च के बाद से ही पुराने iPhone 16 सीरीज के मॉडल्स पर बंपर डील व डिस्काउंट ऑफर्स का ऐलान किया जा रहा है। अपकमिंग फेस्टिवल सेल के दौरान इस सीरीज के कई मॉडल्स को हजारों रुपये के ऑफ के साथ खरीदा जा सकेगा।
हालांकि, iPhone 16e को सस्ते में खरीदने के लिए आपको Amazon-Flipkart सेल का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। इस आईफोन को आप आज ही इतने सस्ते में खरीद सकते हैं।
iPhone 16e को कंपनी ने 59,900 रुपये की कीमत में लॉन्च किया था। हालांकि, अभी इसे आप 54,900 रुपये में खरीदा जा सकता है, लेकिन Vijay Sales वेबसाइट के जरिए इस फोन को आप और भी सस्ते में खरीद सकते हैं।
iPhone 16e के डिस्काउंट ऑफर की बात करें, तो इस फोन को आप Vijay Sales से अभी सिर्फ 52,690 रुपये में खरीद सकते हैं। इसके अलावा, फोन पर बैंक कार्ड के ऑफर भी उपलब्ध है।
iPhone 16e के बैंक कार्ड ऑफर की बात करें, तो अभी इस फोन पर HDFC बैंक कार्ड के जरिए 3500 रुपये का अलग से ऑफ मिल रहा है। ऐसे में इसे आप 50 हजार से कम में खरीद सकते हैं।
iPhone 16e में 6.1 इंच का OLED डिस्प्ले दिया गया है। इसमें कंपनी ने A18 चिप दी गई है।
iPhone 16e में फोटोग्राफी के लिए सिंगल 48MP का रियर कैमरा दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 12MP का फ्रंट कैमरा मिलता है।
iPhone 16e में चार्जिंग के लिए USB-C पोर्ट मिलता है। पानी से बचाव के लिए इसमें IP68 रेटिंग मौजूद है।