
Written By Manisha
Written By Manisha
Edited By: Manisha| Published By: Manisha| Published: Sep 07, 2025, 01:57 PM (IST)
iPhone 17 सीरीज लॉन्च में अब बस चंद दिन बचे हैं। 9 सितंबर को मेगा Apple इवेंट के दौरान कंपनी iPhone 17 सीरीज को लॉन्च कर देगी। नई सीरीज के प्रीमियम डिवाइस आने से पहले मौजूदा सीरीज के फोन पर बंपर डील्स व डिस्काउंट ऑफर मिल रहे हैं।
अगर आप अपने लिए नया iPhone खरीदने की सोच रहे हैं, तो नई iPhone 17 सीरीज लॉन्च से पहले iPhone 16 सीरीज के फोन्स पर मिल रहे ऑफर्स का रूख कर लें।
जी हां, इन दिनों iPhone 16 सीरीज के फोन्स पर तगड़ा डिस्काउंट ऑफर मिल रहा है। खास बात यह है कि अभी आप आईफोन 16 सीरीज के प्रीमियम डिवाइस iPhone 16 Pro Max को काफी सस्ते में खरीद सकते हैं।
iPhone 16 Pro Max के 256GB स्टोरेज की कीमत 1,44,900 रुपये लिस्ट है, लेकिन आप इसे सेल के दौरान अभी काफी कम में खरीद सकते हैं।
iPhone 16 Pro Max को अभी आप Vijay Sales के दौरान 1,28,590 रुपये में खरीद सकेंगे। हालांकि, इसके अलावा, भी इस पर बैंक कार्ड डिस्काउंट भी मिल रहा है।
iPhone 16 Pro Max को HSBC बैंक कार्ड के जरिए खरीदने पर अलग से 7,500 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। ऐसे में इसे 1,21,090 रुपये में खरीद सकेंगे।
iPhone 16 Pro Max में 6.9 इंच का OLED डिस्प्ले मिलता है।
iPhone 16 Pro Max फोन A18 Pro चिप से लैस है। साथ ही इसमें iOS 18 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।