comscore

iPhone 17 Pro Max लॉन्च से पहले iPhone 16 Pro Max की डील ने खींचा सबका ध्यान, सस्ते में खरीदने का Best Time

iPhone 16 Pro Max huge price cut ahead of iPhone 17 Pro Max launch on Vijay sales: आईफोन 16 प्रो मैक्स को यहां से आप अभी सबसे कम दाम में खरीद सकते हैं।

Edited By: Manisha| Published By: Manisha| Published: Sep 07, 2025, 01:57 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
iPhone 16 prozoom icon
18

IPhone 17 Series

iPhone 17 सीरीज लॉन्च में अब बस चंद दिन बचे हैं। 9 सितंबर को मेगा Apple इवेंट के दौरान कंपनी iPhone 17 सीरीज को लॉन्च कर देगी। नई सीरीज के प्रीमियम डिवाइस आने से पहले मौजूदा सीरीज के फोन पर बंपर डील्स व डिस्काउंट ऑफर मिल रहे हैं।

iPhone 16 pro (4)zoom icon
28

IPhone 16 Series

अगर आप अपने लिए नया iPhone खरीदने की सोच रहे हैं, तो नई iPhone 17 सीरीज लॉन्च से पहले iPhone 16 सीरीज के फोन्स पर मिल रहे ऑफर्स का रूख कर लें।

iPhone 16 pro (5)zoom icon
38

IPhone 16 Pro Max Offer

जी हां, इन दिनों iPhone 16 सीरीज के फोन्स पर तगड़ा डिस्काउंट ऑफर मिल रहा है। खास बात यह है कि अभी आप आईफोन 16 सीरीज के प्रीमियम डिवाइस iPhone 16 Pro Max को काफी सस्ते में खरीद सकते हैं।

iPhone 16 pro (1)zoom icon
48

IPhone 16 Pro Max Price

iPhone 16 Pro Max के 256GB स्टोरेज की कीमत 1,44,900 रुपये लिस्ट है, लेकिन आप इसे सेल के दौरान अभी काफी कम में खरीद सकते हैं।

iPhone (8)zoom icon
58

IPhone 16 Pro Max Offer

iPhone 16 Pro Max को अभी आप Vijay Sales के दौरान 1,28,590 रुपये में खरीद सकेंगे। हालांकि, इसके अलावा, भी इस पर बैंक कार्ड डिस्काउंट भी मिल रहा है।

iPhone (9)zoom icon
68

IPhone 16 Pro Max Discount

iPhone 16 Pro Max को HSBC बैंक कार्ड के जरिए खरीदने पर अलग से 7,500 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। ऐसे में इसे 1,21,090 रुपये में खरीद सकेंगे।

iPhone 16 pro (3)zoom icon
78

IPhone 16 Pro Max Display

iPhone 16 Pro Max में 6.9 इंच का OLED डिस्प्ले मिलता है।

iPhone 16 pro (2)zoom icon
88

IPhone 16 Pro Max Chip

iPhone 16 Pro Max फोन A18 Pro चिप से लैस है। साथ ही इसमें iOS 18 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।