
Written By Manisha
Written By Manisha
Edited By: Manisha| Published By: Manisha| Published: Jul 01, 2025, 06:13 PM (IST)
iPhone 16 Pro Max में फोटोग्राफी के लिए Apple कंपनी ने ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है। इस सेटअप में 48MP का प्राइमरी कैमरा मिलता है। इसके साथ 48MP का ही सेकेंडरी कैमरा और 12MP का तीसरा कैमरा मिलता है।
iPhone 16 Pro Max में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 12MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है।
iPhone 16 Pro Max में 3 वेरिएंट्स आते हैं। इनमें 256GB स्टोरे, 512GB स्टोरेज और 1TB के ऑप्शन शामिल हैं।
iPhone 16 Pro Max के बेस 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,44,900 रुपये है। हालांकि, इस फोन को अभी आप Vijay Sales के जरिए तगड़े डिस्काउंट में खरीद सकते हैं।
iPhone 16 Pro Max में 6.9 इंच का Super Retina XDR मिलता है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz का है। इसके अलावा, इस फोन में 2000 Nits तक की मैक्स ब्राइटनेस मिलती है। इस डिस्प्ले का रेजलूशन 2868 x 1320 पिक्सल है।
iPhone 16 Pro Max में A18 Pro चिप से लैस है। इसके अलावा, यह फोन iOS 18 के साथ आता है। कंपनी ने फोन में Built-in Stereo Speaker दिए हैं।
iPhone 16 Pro MAX में चार कलर ऑप्शन मिलते हैं। इसमें आपको Black Titanium, Desert Titanium, Natural Titanium और White Titanium जैसे कलर ऑप्शन मिलते हैं।
Phone 16 Pro Max के डिस्काउंट ऑफर की बात करें, तो अभी इसे सीधे 9000 रुपये सस्ता 1,35,900 रुपये में खरीदा जा सकता है। इतना ही नहीं बल्कि HDFC बैंक कार्ड के जरिए फोन खरीदने पर अलग से 4500 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। इस तरह फोन खरीदने पर पूरे 13500 रुपये की बचत होगी।