comscore

मात्र 89,999 में मिलेगा iPhone 16 Pro Max, 1 लाख रुपये वाले फोन पर सबसे बड़ा Discount

iPhone 16 Pro Max buy at 89999 during Flipkart Big Billion Days sale 23 September 2025 after iPhone 17 pro max launch: iPhone 17 Pro Max आने के बाद iPhone 16 Pro Max की कीमतें लुढ़ती जा रही हैं। अब-तक का सबसे बड़ा डिस्काउंट यहां मिलने वाला है।

Edited By: Manisha| Published By: Manisha| Published: Sep 14, 2025, 12:27 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
iPhone 17 Pro Maxzoom icon
18

iPhone 17 Pro Max

iPhone 17 Series लॉन्च के बाद से ही पुरानी iPhone 16 सीरीज के फोन की कीमतें गिरती जा रही है। कुछ समय पहले ही कंपनी ने इन सीरीज के फोन पर प्राइस कट का ऐलान किया था। वहीं, अब अपकमिंग फेस्टिव सेल के दौरान इन पर आने वाले ऑफर का भी ऐलान हो गया है।

zoom icon
28

Flipkart Big Billion Days सेल का ऐलान हो चुका है। यह सेल 23 सितंबर से शुरू होगी। सेल शुरू होने से पहले कंपनी ने सेल में मिलने वाले धमाकेदार ऑफर्स भी रिवील कर दिए हैं। इन सभी ऑफर्स में सबका ध्यान iPhone 16 Pro Max के ऑफर पर टिक गया।

iPhone-16-pro-4-2zoom icon
38

iPhone-16-pro-4-2

iPhone 16 Pro Max को Flipkart Big Billion Days सेल के दौरान सबसे बड़ा डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है। iPhone 16 Pro Max के बेस 256GB स्टोरेज की कीमत फ्लिपकार्ट पर 1,37,900 रुपये लिस्ट है, लेकिन आप इसे सेल के दौरान सस्ते में खरीदा जा सकेगा।

zoom icon
48

ऑफर जानने से पहले प्रीमियम फोन के फीचर्स पर नजर डालें, तो iPhone 16 Pro Max में 6.9 इंच का Super Retina XDR OLED डिस्प्ले मिलता है।

iPhone 16 pro (2)zoom icon
58

iPhone 16 pro (2)

iPhone 16 pro (5)zoom icon
68

iPhone 16 pro (5)

iPhone 16 Pro Max में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 48MP का प्राइमरी कैमरा, 48MP का सेकेंडरी कैमरा और 12MP का तीसरा कैमरा दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 12MP फ्रंट कैमरा मिलता है।

iPhone (9)zoom icon
78

iPhone (9)

iPhone 16 Pro Max को Flipkart Big Billion Days सेल के दौरान महज 89,999 रुपये की कीमत में बेचा जाएगा। इसमें 5000 रुपये का कार्ड डिस्काउंट ऑफर भी शामिल होगा।

iphone 16 pro maxzoom icon
88

iphone 16 pro max

जैसे कि हमने बताया iPhone 16 Pro Max को आप Flipkart Big Billion Days सेल के दौरान सस्ते में खरीद सकेंगे। यह सेल 23 सितंबर से शुरू होगी। वहीं, प्लस ग्राहकों को 22 सितंबर से इसका अर्ली एक्सेस मिलेगा।