
Written By Manisha
Written By Manisha
Edited By: Manisha| Published By: Manisha| Published: Oct 21, 2025, 02:01 PM (IST)
Festive Big Bang Diwali Sale अभी जारी है। इस सेल के दौरान आप अभी भी ब्रांडेड स्मार्टफोन्स को कम से कम दाम में खरीद सकते हैं। अगर आप iPhone खरीदने की सोच रहे हैं, तो iPhone 16 पर मिलने वाला ऑफर आपको जरूर देखना चाहिए।
iPhone 16 को Flipkart सेल के दौरान काफी सस्ते में खरीदा जा सस्ता है। फ्लिपकार्ट सेल में आईफोन 16 पर धमाकेदार डील व डिस्काउंट ऑफर मिल रहा है।
iPhone 16 को कंपनी ने 79,900 रुपये की कीमत में लॉन्च किया था, यह दाम फोन के 128GB बेस मॉडल का है। हालांकि, iPhone 17 आने के बाद इसकी कीमत 10 हजार रुपये कम कर दी गई थी, जिसके बाद इसकी कीमत 69,999 रुपये हो गया है।
Flipkart Big Bang Diwali Sale के दौरान iPhone 16 को आप 57,999 रुपये में खरीद सकेंगे। सिर्फ इतना ही नहीं आईफोन 16 पर बैंक कार्ड ऑफ भी मिल रहा है। ऑफर से पहले फीचर्स पर नजर डाल लें।
iPhone 16 के फीचर्स की बात करें, तो फोन में 6.1 इंच का Super Retina XDR OLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजलूशन 2556 x 1179 पिक्सल है। साथ ही इसमें आपको 2000 Nits ब्राइटनेस मिलेगी।
iPhone 16 में फोटोग्राफी के लिए डुअल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। इस सेटअप में 48MP का प्राइमरी कैमरा और 12MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर शामिल है। वहीं, सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 12MP का ही फ्रंट कैमरा मिलता है।
iPhone 16 में A18 चिप के साथ आता है। इसे आप लेटेस्ट iOS 26 में भी अपडेट कर सकते हैं।
iPhone 16 के डिस्काउंट की बात करें, तो फ्लिपकार्ट सेल से इसे आप 57,999 रुपये में खरीद सकते हैं। साथ ही फोन पर Flipkart SBI बैंक कार्ड के जरिए 6,225 रुपये का ऑफ भी मिल रहा है। ऐसे में इसे आप 51,774 रुपये में खरीद सकेंगे।