comscore

iPhone 16 फिर हुआ सस्ता, Flipkart सेल में अब 13000 रुपये गिरी कीमत

iPhone 16 price drop by 13000 on Flipkart Festive Dhamaka Sale 2025 48MP Camera specs offer discount: फ्लिपकार्ट सेल में फिर सस्ता हुआ आईफोन 16। इस बार मिलेगा इतना डिस्काउंट।

Edited By: Manisha| Published By: Manisha| Published: Oct 05, 2025, 01:49 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
Flipkart (4)zoom icon
18

Festive Dhamaka Sale 2025

Festive पर नई सेल लाइव हो गई है, जिसका नाम Dhamaka Sale 2025 दिया गया है। इस सेल के दौरान फिर से iPhones की कीमतें धड़ाम हो गई है।

iPhone 16 (1)zoom icon
28

IPhone 16 Offer

iPhone 16 को Flipkart सेल के दौरान आप एक बार फिर सस्ते में खरीद सकते हैं। अगर आप iPhone 17 सीरीज के बाद iPhone 16 सीरीज के फोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह ऑफर आपके लिए ही है।

iPhone 16 (3)zoom icon
38

IPhone 16

iPhone 16 के 128GB बेस मॉडल की कीमत की बात करें, तो यह पहले 79,900 रुपये में लॉन्च किया गया था। हालांकि, iPhone 17 आने के बाद इसे 10 हजार रुपये सस्ता कर दिया गया। अब इसकी कीमत 69,999 रुपये है।

iPhone 16 (4)zoom icon
48

IPhone 16 Deal

वहीं, Flipkart Festive Dhamaka Sale के दौरान iPhone 16 को और भी सस्ते में खरीदा जा सकता है। ऑफर से पहले फीचर्स की बात करें, तो...

iPhone 16 (5)zoom icon
58

IPhone 16 Display

iPhone 16 में 6.1 इंच का Super Retina XDR OLED डिस्प्ले मिलता है, जिसका रेजलूशन 2556 x 1179 पिक्सल है। इस डिस्प्ले में 2000 Nits ब्राइटनेस मिलती है।

iPhone 16 (7)zoom icon
68

IPhone 16 Performance

iPhone 16 में A18 चिप दी गई है। साथ ही फोन iOS 18 के साथ आता है। वहीं, इसे आप लेटेस्ट iOS 26 में भी अपडेट कर सकेंगे।

iPhone 16 (6)zoom icon
78

IPhone 16 Camera

iPhone 16 में फोटोग्राफी के लिए डुअल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। इसमें आपको 48MP का प्राइमरी कैमरा और 12MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर मिलता है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 12MP का ही फ्रंट कैमरा मिलता है।

iPhone 16 (2)zoom icon
88

IPhone 16 Discount

iPhone 16 के डिस्काउंट की बात करें, तो इस आईफोन को आप फ्लिपकार्ट सेल में 11,000 रुपये के ऑफ के बाद 58,999 रुपये में खरीद सकते हैं। साथ ही बैंक कार्ड के जरिए अलग से 2000 रुपये का ऑफ मिल रहा है। इस तरह आईफोन 16 की खरीद पर आपको 13000 रुपये की बचत होगी।