comscore

iPhone 16 सीधे 10000 रुपये हुआ सस्ता, iPhone 17 सीरीज लॉन्च का असर

iPhone 16 Price drop by 10000 after iPhone 17 series launched in India grab under 700K best deal on Amazon for September 2025: iPhone 17 Series के लॉन्च बाद Apple कंपनी ने iPhone 16 को सीधे 10 हजार रुपये सस्ता कर दिया है। अमेजन की डील फायदे का सौदा साबित होगी।

Edited By: Manisha| Published By: Manisha| Published: Sep 10, 2025, 01:35 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
iPhone 17 Pro Max (1)zoom icon
18

iPhone 17 Pro Max (1)

9 सितंबर को भारत में फाइनली iPhone 17 सीरीज लॉन्च हो गई है। इस बार कंपनी ने इस सीरीज के तहत iPhone 17, iPhone 17 Pro, iPhone 17 Pro Max और iPhone 17 Air को लॉन्च किया है।

iPhone 16 (1)zoom icon
28

iPhone 16 (1)

नई iPhone 17 सीरीज लॉन्च के बाद Apple कंपनी ने अपने मौजूदा iPhones मॉडल पर प्राइस कट आनाउंस कर दिया है। इस लिस्ट में iPhone 16 और iPhone 16 Plus दोनों ही मॉडल्स शामिल हैं।

iPhone 16 (3)zoom icon
38

iPhone 16 (3)

अगर आप iPhone 17 लॉन्च के बाद कम दाम में पुराने आईफोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो iPhone 16 की यह डील आपके लिए ही है।

iPhone 16 (4)zoom icon
48

iPhone 16 (4)

iPhone 16 के 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 79,900 रुपये है। नई iPhone 17 सीरीज लॉन्च के बाद कंपनी ने iPhone 16 पर 10,000 रुपये का सीधे प्राइस कट किया है।

iPhone 16 (6)zoom icon
58

iPhone 16 (6)

iPhone 16 के 128GB स्टोरेज मॉडल को अब आप महज 69,999 रुपये में खरीद सकते हैं। यह प्राइस कट Apple साइट के साथ-साथ Amazon प भी लिस्ट है।

iPhone 16 (5)zoom icon
68

iPhone 16 (5)

iPhone 16 को Amazon के जरिए आप 69,999 रुपये में खरीद सकते हैं। साथ ही Amazon Pay के जरिए फोन खरीदने पर अलग से 2,099 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है।

iPhone 16 (7)zoom icon
78

iPhone 16 (7)

iPhone 16 के फीचर्स की बात करें, तो इसमें 6.1 इंच का Super Retina XDR डिस्प्ले मिलता है। इसके अलावा, यह A18 चिप से लैस है।

iPhone 16 (2)zoom icon
88

iPhone 16 (2)

कंपनी ने iPhone 16 को डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ पेश किया है। इस सेटअप में 48MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके साथ 12MP का सेकेंडरी कैमरा मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 12MP का फ्रंट कैमरा मिलता है।