comscore

iPhone 16 Series Launch: लॉन्च से पहले देखें कैसे दिखेंगे आईफोन 16 सीरीज के स्मार्टफोन्स, मिलेंगे धमाकेदार फीचर्स

iPhone 16 iPhone 16 pro Max iPhone 16 pro iPhone 16 Plus look design changes before launch on 9 september in Apple event see leak photos: लॉन्च से पहले जान लें कैसे होगी आईफोन 16 सीरीज के फोन्स का डिजाइन।

Edited By: Mona Dixit| Published By: Mona Dixit| Published: Aug 28, 2024, 03:10 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
iPhone 16zoom icon
17

IPhone 16 Series Launch

iPhone 16 Series, 9 सितंबर को होने वाले एप्प्ल इवेंट में लॉन्च होगी। इस सीरीज के तहत कई मॉडल्स आएंगे। लॉन्च से पहले लीक रिपोर्ट में फोन्स की डिजाइन और फीचर्स का खुलासा हो गया है।

iPhone 16 Pro (13)zoom icon
27

IPhone 16 Pro Leak

टिप्स्टर Appledsign ने एक्स पर पोस्ट करके आईफोन 16 प्रो के कलर ऑप्शन बताए गए हैं। इस पोस्ट में फोन के 7-8 कलर ऑप्शन दिखाई दिए गए हैं।

iPhone 16 Pro (12)zoom icon
37

IPhone 16 Pro Colour Option

पोस्ट में फोन Dark Purple, Sandstone Orange, Merlot Red, Steel Tea, Dark Broze, Forest Green और Persian Blue शामिल हैं।

iPhone 16 (2)zoom icon
47

IPhone 16 Series Size

अन्य टिप्सटर Sonny Dickson ने ट्वीट करके फोन्स के डमी मॉडल्स की फोटो दिखाई थी। साइज और फोटो की डिटेल दी थी। उनके पोस्ट के अनुसार, प्रो और प्रो मैक्स में 6.3 और 6.9 इंच का डिस्प्ले मिलेगा।

iPhone 16 (1)zoom icon
57

IPhone 16 Series Promotional images

अन्य टिप्स्टर Lakhwinder Singh ने आईफोन 16 सीरीज की इमेज लीक की हैं। उनके प्रो और प्रो मैक्स का डिजाइन दिखा है। इसमें फोन्स चार कलर ऑप्शन में दिख रहा है।

iPhone 16 (4)zoom icon
67

IPhone 16 and iPhone 16 Pro Colour option

Apple Hub ने अपने एक्स अकाउंट पर ट्वीट करके आईफोन 16 और आईफोन 16 प्लस के कलर ऑप्शन बताए गए हैं। कलर ऑप्शन में इस बार कंपनी व्हाइट और परपल जोड़ रही है।

iPhone 16 (3)zoom icon
77

IPhone 16 Pro MAX Capture Button

इस बार आईफोन 16 सीरीज के फोन में कैप्चर बटन मिलने की उम्मीद है। टिप्स्टर Amit Behal ने ट्वीट कर एक फोटो शेयर की है, जिसमें आईफोन 16 प्रो मैक्स में कैप्चर बटन देखने को मिल रही है।