
Written By Manisha
Written By Manisha
Edited By: Manisha| Published By: Manisha| Published: Jan 30, 2023, 04:25 PM (IST)
iPhone 14 में 6.1 इंच का Super Retina XDR डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले की ब्राइटनेस 800nits है। इसमें Ceramic Shield, Crash Detection और सैटेलाइट कनेक्टिविटी के जरिए इमर्जेंसी SOS सर्विस जैसे फीचर भी मिलते हैं।
iPhone 14 में परफॉर्मेंस के लिए A15 Bionic प्रोसेसर दिया गया है। फोन में वायर और वायरलेस चार्जिंग की सुविधा मिलती है। वहीं, यह डिवाइस लेटेस्ट iOS ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसके तीन वेरिएंट आते हैं। बेस वेरिएंट में 128GB स्टोरेज मिलता है। दूसरा वेरिएंट 256GB स्टोरेज के साथ आता है। वहीं, टॉप वेरिएंट 512GB स्टोरेज से लैस है।
IPhone 14 में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें पहला 12MP का मेन लेंस और दूसरा 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर है। सेल्फी के लिए भी 12MP का कैमरा दिया गया है। इसका कैमरा स्मार्ट HDR, टाइम-लैप्स और Panorama जैसे लेटेस्ट मोड्स सपोर्ट करता है।
iPhone 14 स्मार्टफोन 128GB, 256GB और 512GB स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध है। इनकी कीमतें क्रमश: 79,900 रुपये, 87,400 रुपये और 1,07,440 रुपये है। फोन को ब्लू, मिडनाइट ब्लैक, पर्पल, रेड और स्टारलाइट कलर में खरीदा जा सकता है।
IPhone 14 की कीमत 79,900 रुपये से शुरू होती है, लेकिन Flipkart पर अभी यह फोन 13,901 रुपये डिस्काउंट यानी 65,999 रुपये में खरीद के लिए लिस्ट है। वहीं, Flipkart Axis बैंक कार्ड का इस्तेमाल करने पर 5 प्रतिशत कैशबैक मिलेगा।