comscore

iOS 18 के 7 दमदार फीचर्स, डाउनलोड करने के लिए हो जाएंगे मजबूर

iOS 18 Top 7 new features that will force you update your iphone including Customizable Home Screen Password App: आईओएस 18 अपडेट फाइनली रोलआउट हो गया है। यहां देखें अपडेट के बाद मिलने वाले 7 नए फीचर्स की लिस्ट।

Edited By: Manisha| Published By: Manisha| Published: Sep 17, 2024, 03:57 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
iOSzoom icon
18

IOS 18

iOS 18 फाइनली भारतीय यूजर्स के लिए रोलआउट हो गया है। इस नए अपडेट के बाद iPhone में कई नए फीचर्स दस्तक दे चुके हैं। यहां जानें टॉप-7 फीचर्स की लिस्ट।

iOS (2)zoom icon
28

Customizable Home Screen

iOS 18 अपडेट के साथ अब आप Apple की पुरानी होम स्क्रीन को अलविदा कह सकेंगे। जी हां, आईओएस 18 अपडेट के साथ आप अपने आईफोन की होम स्क्रीन को कस्टमाइज कर सकेंगे। इसमें आप अपने पसंदीदा कलर्स भी एड कर सकेंगे।

iOS (8)zoom icon
38

Control Center

iOS 18 अपडेट के साथ आप iPhone कंट्रोल सेंटर को भी कस्टमाइड कर सकेंगे। कंट्रोल सेंटर में आने वाले ऑप्शन्स को आप अपनी सुविधा के अनुसार एडजस्ट कर सकेंगे।

iOS (4)zoom icon
48

Messages Upgrade

iOS 18 के साथ यूजर्स का मैसेजिंग एक्सपीरियंस भी अपग्रेड होने वाला है। नए अपडेट के बाद यूजर्स Send Later फीचर के जरिए मैसेज को शेड्यूल कर सकेंगे। साथ ही नया अपडेट आईफोन में सैटेलाइट मैसेजिंग फंक्शन को भी एड करेगा, जिसके जरिए आप बिना नेटवर्क के भी सैटेलाइट के जरिए मैसेज कर सकेंगे।

iOS (5)zoom icon
58

Password App

iOS 18 अपडेट के बाद आईफोन में नया Password App जोड़ा गया है। जैसे कि नाम से समझ आता है कि इस ऐप में यूजर्स अपने सारे पासवर्ड को सिक्योर रख सकेंगे।

iOS (1)zoom icon
68

Siri Upgrade

iOS 18 के साथ iPhones में मौजूद Siri भी स्मार्ट हो गई है। अब सिरी आपके द्वारा दिए मुश्किल से मुश्किल टास्क को समझकर उस पर एक्शन ले सकेगी। अगर आप किसी शब्द को सही से नहीं भी बोल पाए, तो भी सिरी उसे समझकर आपको उसका जवाब देगी। सिरी को स्मार्ट बनाने के लिए ChatGPT का इस्तेमाल किया गया है।

iOS (3)zoom icon
78

Photos App Overhaul

iOS 18 के साथ iPhone का Photo App भी अपग्रेड हो गया है। नया इंटरफेस आपको फोटो ऐप में मौजूद फोटोज इवेंट, ट्रिप व कलेक्शन के तहत ऑर्गनाइज करने में मदद करेगा। इसकी मदद से आप पुरानी से पुरानी फोटोज को आसानी से ढूंढ पाएंगे।

iOS (7)zoom icon
88

Clean up Tool

साथ ही एक नया Clean up टूल भी फोटो ऐप का हिस्सा बना है, जिसके जरिए आप अपनी फोटो में मौजूद अनचाही चीज को हटा सकेंगे। इससे आपका फोटोग्राफी एक्सपीरियंस नए iOS 18 के साथ बेहतर होने वाला है।