
Written By Manisha
Written By Manisha
Edited By: Manisha| Published By: Manisha| Published: Jun 24, 2025, 06:40 PM (IST)
YouTube की तरह ही आप अपने X हैंडल को भी Monetize करके पैसे कमा सकते हैं। हालांकि, यूट्यूब पर सिर्फ वीडियो के जरिए पैसे कमाने का मौका मिलता है। हालांकि, X पर आप ट्वीट पोस्ट करने से लेकर वीडियो अपलोड करने तक पैसा कमा सकते हैं।
ध्यान देने वाली बात यह है कि X पर मॉनेटाइज होने के लिए आपके पास X Premium सब्सक्रिप्शन होना जरूरी है। इस सब्सक्रिप्शन के साथ आपका एक्स हैंडल वेरिफाइड हो जाता है और आपको ब्लू टिक मिलता है।
सब्सक्रिप्शन लेने के बाद आपका अकाउंट मॉनेटाइज होने के योग्य हो जाएगा और उसके बाद आप X के रेवेन्यू प्रोग्राम का हिस्सा बन सकते हैं। रेवेन्यू प्लान का हिस्सा बनने के लिए ये स्टेप्स फॉलो करें।
अपने X हैंडल को Monetization करने के लिए आपको सबसे पहले iOS या फिर Android डिवाइस में X ऐप को ओपन करना होगा।
X ऐप को ओपन करने के बाद आपको Setting and Support वाले ऑप्शन पर जाना होगा। यहां आपको Setting and Privacy वाले ऑप्शन पर टैप करना है।
Setting and Privacy वाले ऑप्शन में जाने के बाद आपको यहां Monetization का विकल्प दिखाई देगा। Monetization वाले ऑप्शन में जाकर Revenue Sharing पर टैप करना होगा।
Ads Revenue Sharing वाले ऑप्शन में जाकर अपनी बैंक डिटेल्स भर दें।
X हैंडल पर मोनेटाइज होकर पैसे कमाने के लिए आपके पास कम से कम 500 फॉलोवर्स होने चाहिए और आपका एक्स अकाउंट पिछले 3 महीने से एक्टिव होना चाहिए। साथ ही पोस्ट पर ऑर्गेनिक 5 मिलियन इम्प्रेशन आना भी इस प्रोग्राम का हिस्सा है।