comscore

Google Maps पर कैसे ढूंढे EV Charging स्टेशन? जानें आसान तरीका

How to find EV Charging station on Google Maps follow this easy process: अनजान जगह पर कैसे ढूंढे EV Charging स्टेशन? Google Maps का यह फीचर आएगा काम

Edited By: Manisha| Published By: Manisha| Published: Jun 08, 2025, 01:56 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
EV (4)zoom icon
18

EV

मार्केट में इलेक्ट्रिक व्हिकल की डिमांड तेजी से बढ़ती जा रही है। लोग पेट्रोल गाड़ी छोड़ Electric Car, Electric Bikes व Electric Scooters में शिफ्ट हो रहे हैं। EV न केवल वातावरण को साफ रखने में मदद करते हैं बल्कि यह पेट्रोल व डीजल गाड़ियों की तुलना में सस्ती भी पड़ती है।

EVzoom icon
28

EV Charging Station

हालांकि, हर चीज के कुछ फायदे व कुछ नुकसान होते हैं। EV के साथ सबसे बड़ी समस्या चार्जिंग स्टेशन ढूंढने को लेकर आती है।

EV (5)zoom icon
38

Electric Car व Electric Bikes

खासतौर पर यदि आप अपनी Electric Car व Electric Bikes किसी अनजान जगह लेकर जाते हैं, तो वहां का नजदीकी चार्जिंग स्टेशन ढूंढना जी का जंजाल बन जाता है।

EV (1)zoom icon
48

Google Maps

टेक्नोलॉजी का सॉल्युशन टेक्नीलॉजी के जरिए ही मिलता है। Google आपके सभी सवालों के जवाब देता है। ठीक उसी तरह Google Maps आपको उन सभी जगहों की जानकारी देता है, जिनके बारे में आप नहीं जानते।

EV (2)zoom icon
58

Google Maps Tips

Google Maps के जरिए आप अनजान जगह पर भी नजदीकी EV Charging स्टेशन आसानी से ढूंढ सकते हैं।

EV (7)zoom icon
68

Categories

इसके लिए आपको बस अपने फोन में Google Maps ओपन करना है। सर्च बार के नीचे आपको कई टैब्स दिखेंगी, जिन्हें आप साइज करके More के ऑप्शन पर जाना होगा।

EV (3)zoom icon
78

Charging Station Option

यहां आपको Services वाले सेक्शन पर क्लिक करना होगा, जिसके बॉटम में आपको Charging Station का ऑप्शन दिख जाएगा।

EV (8)zoom icon
88

Nearest Charging Station

जैसे ही आप इस पर क्लिक करेंगे, तो दूसरी विंडो में आपको अपने नजदीकी सभी इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन की जानकारी मिल जाएगी।