comscore

Google ने 5 पॉपुलर ऐप्स किए प्ले स्टोर से रिमूव, आप भी तुरंत कर दें फोन से डिलीट

Google ने हाल ही में Play Store से कई पॉपुलर ऐप्स को रिमूव कर दिया है। इन ऐप्स को लेकर कहा जा रहा था कि यह यूजर्स की जासूसी कर उनका डेटा चुरा रहे थे। अगर आपके फोन में भी ये ऐप्स डाउनलोड हैं, तो तुरंत डिलीट कर दें।

Edited By: Manisha| Published By: Manisha| Published: Jun 15, 2023, 07:06 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
Noizzzoom icon
15

Noizz: video editor with music

Noizz: video editor with music ऐप यूजर्स को विभिन्न तरह के एडिटिंग टूल्स की रेंज प्रोवाइड करता था। इस ऐप को Google Play Store पर 100,000,000 से ज्यादा डाउनलोड्स प्राप्त थे। हालांकि, अब इस ऐप को प्ले स्टोर से रिमूव कर दिया गया है। अगर आपके फोन में भी यह ऐप मौजूद है, तो इसे तुरंत डिलीट कर दें।

Zapyazoom icon
25

Zapya – File Transfer, Share

Zapya – File Transfer, Share ऐप यूजर्स को विभिन्न प्लेटफॉर्म पर फाइल ट्रांसफर करने की सुविधा देता था। इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर पर 100,000,000 से ज्यादा डाउनलोड्स प्राप्त ते।

Tickzoom icon
35

Tick: watch to earn

Tick: watch to earn ऐप यूजर्स को वीडियो देखने के लिए रिवॉर्ड्स देती थी। इन रिवॉर्ड्स को रीडिम करके पैसे कमाने कमाने का झांसा यूजर्स को दिया जाता था। इस ऐप को 5,000,000 से ज्यादा डाउनलोड्स प्राप्त थे।

Fizzo Novelzoom icon
45

Fizzo Novel – Reading Offline

Fizzo Novel ऐप किताब पढ़ने वालों को लुभाने के लिए लाई गई थी। दरअसल, यह एक ऑफलाइन रीडिंग ऐप है, जो कि यूजर्स को विभिन्न प्रकार की नॉवेल और कहानियां ऑफलाइन पढ़ने की सुविधा देती है। इस ऐप को 10,000,000 से भी ज्यादा डाउनलोड्स प्राप्त थे।

Vibe Tikzoom icon
55

Vibe Tik

Vibe Tik जैसे कि नाम से समझ आता है यह TikTok की तर्ज पर बनाया गया ऐप है। यह भी एक शॉर्ट वीडियो ऐप है, जो कि यूजर्स को अपने प्लेटफॉर्म पर कई तरह की वीडियो देखने व अपलोड करने की सुविधा देता है।