Google ने 5 पॉपुलर ऐप्स किए प्ले स्टोर से रिमूव, आप भी तुरंत कर दें फोन से डिलीट
Google ने हाल ही में Play Store से कई पॉपुलर ऐप्स को रिमूव कर दिया है। इन ऐप्स को लेकर कहा जा रहा था कि यह यूजर्स की जासूसी कर उनका डेटा चुरा रहे थे। अगर आपके फोन में भी ये ऐप्स डाउनलोड हैं, तो तुरंत डिलीट कर दें।
Manisha
Published:Jun 15, 2023, 19:06 PM | Updated: Jun 15, 2023, 19:06 PM