
Written By Manisha
Written By Manisha
Edited By: Manisha| Published By: Manisha| Published: Feb 07, 2023, 03:14 PM (IST)
Google Pixel 7 Pro स्मार्टफोन में 6.7 इंच का QHD+ OLED LTPO डिस्प्ले मौजूद है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसमें HDR का सपोर्ट मिलता है और स्क्रीन की सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस का इस्तेमाल किया गया है।
Google Pixel 7 Pro स्मार्टफोन में Tensor G2 प्रोसेसर दिया गया है। स्मूथ फंक्शनिंग के लिए डिवाइस में 12GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है। वहीं, यह फोन लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
Google Pixel 7 Pro डिवाइस ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसमें 50MP का मेन सेंसर, 12MP का अल्ट्रा वाइड और 48MP का टेलीफोटो लेंस मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए डिवाइस में 10.8MP का कैमरा मिलता है।
Google Pixel 7 Pro स्मार्टफोन में 4926mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी फुल चार्ज में 24 घंटे तक चलती है, जबकि बैटरी सेवर मोड में 72 घंटे का बैकअप मिलता है। कनेक्टिविटी के लिए डिवाइस में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर मिलते हैं।
Google Pixel 7 Pro स्मार्टफोन का 12GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट फ्लिपकार्ट पर 84,999 रुपये में उपलब्ध है। ऑफर्स की बात करें, तो HDFC और Axis Bank कार्ड के जरिए फोन पर पूरे 11,000 रुपये की छूट मिल रही है। इसके अलावा, ई-कॉमर्स साइट फोन पर एक्सचेंज ऑफर के तहत 22,000 रुपये तक की छूट देगी। इस लिहाज से आप फोन को पूरे 33,000 रुपये सस्ते में खरीद सकते हैं।