Written By Ajay Verma
Written By Ajay Verma
Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Apr 06, 2023, 02:38 PM (IST)
इस डिवाइस में 6.3 इंच का Full HD+ OLED डिस्प्ले मिलता है। इसका रेजलूशन 2400 x 1080 पिक्सल है और इसमें ऑलवेज ऑन डिस्प्ले फीचर दिया गया है। इसके अलावा, फोन की स्क्रीन पर Gorilla Glass 3 प्रोटेक्शन ग्लास भी लगा है।
यह मोबाइल फोन डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है, जिसमें 50MP का मेन लेंस और 12MP का अन्य सेंसर है। जबकि सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 10.8MP का कैमरा दिया गया है।
गूगल पिक्सल 7 हैंडसेट में 4270mAh की बैटरी दी गई है। इसमें चार्जिंग के लिए USB टाईप-सी पोर्ट मिलता है। वहीं, यह मोबाइल Android 13 पर काम करता है।
गूगल पिक्सल 7 में Tensor G2 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। सीमलेस फंक्शनिंग के लिए हैंडसेट में 8GB RAM के साथ 128GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है।
गूगल पिक्सल 7 का 8GB रैम वेरिएंट फ्लिपकार्ट पर 56,999 रुपये की कीमत पर उपलब्ध है। इस कीमत में 3000 रुपये का डिस्काउंट शामिल है। इसके अलावा, Axis, HDFC, ICICI, SBI और American Express बैंक के क्रेडिट कार्ड से फोन की खरीदारी करने पर 7000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। साथ ही, फोन पर 1,949 रुपये की नो-कॉस्ट EMI और 30 हजार रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है।