Published By: Harshit Harsh| Published: Jan 14, 2023, 09:10 AM (IST)
Google Pixel 6a में 6.14 इंच का Full HD+ OLED डिस्प्ले दिया गया है। फोन के डिस्प्ले का रेजलूशन 2400 x 1080 पिक्सल है। फोन के डिस्प्ले के प्रोटेक्शन के लिए इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन दिया गया है। इसमें ऑल्वेज ऑन डिस्प्ले फीचर जैसे फीचर्स मिलते हैं।
गूगल के इस फोन में Tensor चिपसेट मिलता है। इसमें 6GB RAM और 128GB स्टोरेज फीचर दिया गया है। फोन में एक फिजिकल और एक e-SIM लगाया जा सकता है। यह 5G, 4G, 3G और 2G नेटवर्क को सपोर्ट करता है।
गूगल के इस फोन में 4,410mAh की बैटरी मिलती है। फोन में USB Type C चार्जिंग फीचर दिया गया है। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम का सपोर्ट मिलता है।
Google Pixel 6a के बैक में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 12.2MP का प्राइमरी डुअल पिक्सल कैमरा मिलता है। इसके अलावा फोन में 12MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 8MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा।
गूगल का यह फोन एक ही स्टोरेज ऑप्शन- 6GB RAM + 128GB में आता है। इसकी कीमत 29,999 रुपये है। फोन पर मिलने वाले ऑफर्स की बात करें तो इसकी खरीद पर 14,000 रुपये का स्पेशल डिस्काउंट मिल रहा है। साथ ही, Flipkart Pay Later के जरिए खरीदने पर अलग से 1,000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। साथ ही, इसे 1026 रुपये की शुरुआती EMI में घर ला सकते हैं।