Written By Ajay Verma
Written By Ajay Verma
Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Jan 28, 2026, 12:10 PM (IST)
Google Pixel 10 की डायमेंशन 152.8x72xx 8.6mm है। इस स्मार्टफोन का वजन 204 ग्राम है। इस डिवाइस को Obsidian, Frost, Lemongrass और Indigo कलर में उपलब्ध कराया गया है।
गूगल ने पिक्सल सीरीज के Google Pixel 10 5G में 6.3 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया है। इसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज और पीक ब्राइटनेस 3000 निट्स है। इस पर सुरक्षा के लिए Corning Gorilla Glass Victus 2 लगाया गया है।
स्मूथ फंक्शनिंग के लिए Google Pixel 10 5G फोन में Tensor G5 प्रोसेसर और Titan M2 सिक्योरिटी चिप मिलती है। इस डिवाइस में 256GB तक की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसमें 12 जीबी रैम मिलती है।
Google Pixel 10 में ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन वाला 48MP का Samsung GN8 सेंसर, 13MP का अल्ट्रा वाइड और 10.8MP का टेलीफोटो सेंसर मिलता है। इसके कैमरे से 4के वीडियो शूट की जा सकती है। इसमें Cinematic Blur का सपोर्ट मिलता है।
वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए गूगल पिक्सल 10 5जी में 10.5MP का कैमरा दिया गया है। इसमें भी बैक कैमरे की तरह 4के वीडियो शूट करने की सुविधा मिलती है।
Google Pixel 10 में 4970mAh की बैटरी दी गई है। इसको 29 वॉट फास्ट चार्जिंग का साथ मिला है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में सिम कार्ड स्लॉट, यूएसबी टाईप-सी पोर्ट, वाईफाई और जीपीएस जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
Google Pixel 10 प्रीमियम रेंज का स्मार्टफोन है। यह ग्राहकों के लिए शॉपिंग वेबसाइट Croma पर लिस्ट है। इसकी कीमत 74,999 रुपये है। इस दाम में 12GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट मिलता है।
HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड से Google Pixel 10 खरीदने पर सीधा 5000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। इस छूट के अलावा मोबाइल फोन पर 3,530 रुपये की EMI भी ऑफर की जा रही है।