Published By: Mona Dixit| Published: Jun 07, 2023, 03:14 PM (IST)
Google Pay ऐप फेस आईडी, पासवर्ड और पिन जैसे लॉक फीचर को सपोर्ट करता है। अगर आपको फोन खो जाता है तो कोई भी आपके फोन में इंस्टॉल Google Pay ऐप का यूज नहीं कर पाएगा। अगर आपके डिवाइस में स्क्रीन लॉक सेट अप है तो सेटअप के दौरान यह अपने आप आपका ऐप लॉक बन जाएगा।
Google Pay ऐप मशीन लर्निंग का यूज करके पैसे सेंड और रिसीव करते समय फिशिंग और अन्य धोखाधड़ी जोखिमों की पहचान करता है। अगर आप किसी ऐसे व्यक्ति को पैसे भेज रह हैं, जो आपकी कॉन्टेक्ट लिस्ट में नहीं है तो ऐप आपको इसके लिए अलर्ट करता है।
गूगल पे के लिए साइन अप करते समय आप सिलेक्ट कर सकते हैं कि ऐप के भीतर अपने एक्पीरियंस को पर्सनलाइज्ड करने के लिए अपने लेन-देन ट्रांसजेक्शन का यूज करना चाहते हैं या नहीं। वह सेटिंग डिफॉल्ट रूप से ऑन नहीं होता है। इसे यूजर तीन महीने तक आजमा कर देख सकते हैं कि अगर पसंद न आए तो इसे बंद किया जा सकता है।
आपने कार्ड को स्वाइप करने की तुलना में कॉन्टैक्ट लैस भुगतान अधिक सुरक्षित हैं। इससे आपका वास्तविक कार्ड नंबर किसी को पता नहीं होता है। Google पे एक वर्चुअल अकाउंट नंबर का यूज करता है, जो आपकी पेमेंट जानकारी को सुरक्षित रखता है।
पेमेंट का प्रकार Google अकाउंट में सेव होता है। Google के साथ सुरक्षित रूप से स्टोर किए जाते हैं और जब आप ऑनलाइन भुगतान करते हैं तो Google पे आपके डेटा को एन्क्रिप्ट करता है ताकि आपका पेमेंट ट्रांजिट में सुरक्षित रहे।