
Written By Swati Jha
Written By Swati Jha
Edited By: Swati Jha| Published By: Swati Jha| Published: Feb 16, 2023, 08:46 PM (IST)
यूजर्स को डेवलपर के एप्लिकेशन से जोड़े रखने के लिए, Chrome अब डेवलपर्स को पार्शियल कस्टम टैब के साथ टैब हाईट पर अधिक कंट्रोल देता है। टेक दिग्गज ने एंड्रॉइड डेवलपर्स ब्लॉगपोस्ट में इसके बारे में बताया है।
डेवलपर पार्शियल ओवरले के लिए टैब को पिक्सेल में भी कस्टमाइज कर सकते हैं। यह यूजर्स को ऑरिजनल एप्लिकेशन और वेब के साथ एक साथ इंटरैक्ट करने की सुविधा देगा।
कंपनी ने कहा, पार्शियल कस्टम टैब मौजूदा में क्रोम समेत कुछ ब्राउजर्स को सपोर्ट करता है और हम जल्द ही एडिशनल ब्राउजर सपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं।
इसके अलावा, यदि यूजर का ब्राउजर पार्शियल कस्टम टैब का सपोर्ट नहीं करता है, तो वे सपोर्टेड फुल-स्क्रीन कस्टम टैब देखेंगे। दूसरी ओर, क्रोम कस्टम टैब्स के साथ, डेवलपर्स यूजर्स को वेब का एक्सपीरियंस करने के लिए एक फास्ट, सिक्योर और आसान तरीका मिलेगा।
यूजर्स जब आपके ऐप से वेब खोलेंगे तो उनको पता चल जाएगा कि यह क्रोम में चल रहा है। इससे वो स्टोर किए गए पासवर्ड और ऑटोफिल जैसे अपने सबसे पसंदीदा क्रोम फीचर्स का उपयोग कर सकें।