comscore

Google Chrome में आए नए फीचर्स, जानें एंड्रॉइड यूजर्स को कैसे मिलेगा फायदा

Google ने दो नए फीचर्स- पार्शियल कस्टम टैब और क्रोम कस्टम टैब शुरू किए हैं। ये Android डेवलपर्स और यूजर्स के लिए क्रोम काफी बेहतर साबित होंगे। जानिए इनके बारे में...

Edited By: Swati Jha| Published By: Swati Jha| Published: Feb 16, 2023, 08:46 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
Google Chrome (4)zoom icon
15

Google Chrome का नया फीचर

यूजर्स को डेवलपर के एप्लिकेशन से जोड़े रखने के लिए, Chrome अब डेवलपर्स को पार्शियल कस्टम टैब के साथ टैब हाईट पर अधिक कंट्रोल देता है। टेक दिग्गज ने एंड्रॉइड डेवलपर्स ब्लॉगपोस्ट में इसके बारे में बताया है।

Google Chrome (3)zoom icon
25

ऐप और वेब पर एक साथ काम

डेवलपर पार्शियल ओवरले के लिए टैब को पिक्सेल में भी कस्टमाइज कर सकते हैं। यह यूजर्स को ऑरिजनल एप्लिकेशन और वेब के साथ एक साथ इंटरैक्ट करने की सुविधा देगा।

Google Chrome (1)zoom icon
35

पार्शियल कस्टम टैब

कंपनी ने कहा, पार्शियल कस्टम टैब मौजूदा में क्रोम समेत कुछ ब्राउजर्स को सपोर्ट करता है और हम जल्द ही एडिशनल ब्राउजर सपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं।

Google Chromezoom icon
45

इस्तेमाल होगा आसान

इसके अलावा, यदि यूजर का ब्राउजर पार्शियल कस्टम टैब का सपोर्ट नहीं करता है, तो वे सपोर्टेड फुल-स्क्रीन कस्टम टैब देखेंगे। दूसरी ओर, क्रोम कस्टम टैब्स के साथ, डेवलपर्स यूजर्स को वेब का एक्सपीरियंस करने के लिए एक फास्ट, सिक्योर और आसान तरीका मिलेगा।

Google Chrome (2)zoom icon
55

ऑटोफिल जैसे फीचर्स में होगा फायदा

यूजर्स जब आपके ऐप से वेब खोलेंगे तो उनको पता चल जाएगा कि यह क्रोम में चल रहा है। इससे वो स्टोर किए गए पासवर्ड और ऑटोफिल जैसे अपने सबसे पसंदीदा क्रोम फीचर्स का उपयोग कर सकें।